भाई-बहन की ये शातिर जोड़ी, एक बनता बिचौलिया और दूसरी दुल्हन, फिर लूट का खुला खेल

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

युवती शादी के दो दिन बाद भाग जाती थी सामान लेकर। सांकेतिक फोटो

पुलिस ने बठिंडा में लूट गिरोह के ऐसे सदस्य को काबू किया है जो अपनी बहन की फर्जी शादी करवाता था और फिर लोगों से ठगी करता था। दुल्हन दो दिन बाद ही सामान लेकर भाग जाती 

, बठिंडा। लुटेरी दुल्हन... सुनकर अजीब लगेगा, लेकिन यह सच है। बस स्टैंड चौकी की पुलिस ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा है जो शादी करवाकर लूटता था। गिरोह को भाई-बहन चला रहे थे। भाई बिचौलिया बन शादी करवाता था और दुल्हन बन बहन दो दिन बाद ही गहने और रुपये लूटकर फरार हो जाती थी।

गिरोह में शामिल बाकी आरोपित भी शादी में रिश्तेदार बनकर शामिल होते। गिरोह में कुल पांच लोग शामिल हैं। पुलिस ने गत दिवस बठिंडा बस स्टैंड से दुल्हन के भाई गुरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है ताकि पता चल सके कि अब तक ये कितने लोगों को शिकार बना चुके हैं।

एएसआइ गुरमेल सिंह ने गिरोह के बारे में बताया कि नन्हीं छाव चौक के समीप रहने वाला गुरप्रीत सिंह और उसकी बहन सुखबीर कौर ने लूटपाट के लिए गिरोह बना रखा था। ये लोग शहर में ऐसे लोगों की तलाश करते थे, जिनके घर शादी लायक युवक हो या फिर उसकी शादी की उम्र निकल चुकी हो।

गुरप्रीत खुद बिचौलिया का काम करता था और अपनी बहन सुखबीर कौर के साथ शादी करवा देता था। शादी में विभिन्न रस्में अदा करवाने के लिए गिरोह में शामिल वीरपाल कौर व अमनदीप कौर निवासी भदौड़ व एक अन्य व्यक्ति रिश्तेदार की भूमिका निभाते थे। शादी के दो दिन बाद ही सुखबीर कौर लड़के के घर से गहने व नकदी लेकर फरार हो जाती थी।

इसके बाद अगर लड़के के स्वजन इनके खिलाफ आवाज उठाते तो ये उन्हें दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देते थे। यही नहीं, कई मामलों में तो लड़के वालों को लूटने के बाद भी मामला निपटाने के नाम पर पैसे ऐंठ लेते थे। दूसरी तरफ इनके शिकार होने वाले लड़के के स्वजन समाज में बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत भी नहीं करते थे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.