

RGAन्यूज़
विभागों के बंटवारे से पहले सरकार ने सभी मंत्रियों को जिलो का प्रभार सौंपा है।
मंत्रियों को विभागों का बटवारा करने के साथ ही धामी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति और विकास कार्र्याें के पर्यवेक्षण के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति कर दी है। धामी कैबिनेट में शामिल सभी 11 मंत्रियों को जिले आवंटित कर दिए गए हैं
, देहरादून: मंत्रियों को विभागों का बटवारा करने के साथ ही धामी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति और विकास कार्र्याें के पर्यवेक्षण के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति कर दी है। राजभवन से हरी झंडी मिलने के बाद धामी कैबिनेट में शामिल सभी 11 मंत्रियों को जिले आवंटित कर दिए गए हैं। हालांकि, धामी कैबिनेट में पिछली तीरथ सरकार में शामिल चेहरे ही हैं, लेकिन मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपने के मामले में इस मर्तबा फेरबदल किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रणनीतिक सोच भी झलकी है।
प्रदेश की भाजपा सरकार में दूसरी बार हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद चार जुलाई को नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी कैबिनेट ने शपथ ग्रहण की। अब जबकि सरकार नई बनी है तो जिलों के प्रभारी मंत्रियों की भी नए सिरे से तैनाती की गई है। इस संबंध में मुख्य सचिव डा एसएस संधू ने मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिए।
पूर्ववर्ती तीरथ सरकार में मंत्रियों को आवंटित जिलों में इस बार फेरबदल किया गया है। मंत्री बंशीधर भगत और गणेश जोशी को छोड़कर अन्य सभी मंत्रियों को जिलों के आवंटन में बदलाव किया गया है। पिछली बार कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को ऊधमसिंहनगर जिले का प्रभार सौंपा गया था, जबकि इस बार स्वामी यतीश्वरानंद को ऊधमसिंहनगर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। यतीश्वरानंद को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबियों में शुमार किया जाता है। मंत्री सतपाल महाराज को इस बार रुद्रप्रयाग व चमोली जिलों का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह अन्य मंत्रियों के जिलों के प्रभार भी बदले गए हैं।
प्रभारी मंत्री, आवंटित जिला
- सतपाल महाराज, रुद्रप्रयाग व चमोली
- डा हरक सिंह रावत, टिहरी
- बंशीधर भगत, देहरादून
- यशपाल आर्य, नैनीताल
- बिशन सिंह चुफाल, अल्मोड़ा
- सुबोध उनियाल, पौड़ीअरविंद पांडेय, चंपावत व पिथौरागढ़
- गणेश जोशी, उत्तरकाशी
- डा धन सिंह रावत, हरिद्वार
- रेखा आर्य, बागेश्वर
- स्वामी यतीश्वरानंद, ऊधमसिंहनगर