

RGAन्यूज़
(उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार और एक व्यक्ति के विरुद्ध कोर्ट में पेश हेतु नोटिस तामील कराई गई।
स्पेशल टास्क फोर्स ने ऑनलाईन एटीएम गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखो रुपये हड़पने वाले गिरोह एक सदस्य को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार और एक व्यक्ति के विरुद्ध कोर्ट में पेश हेतु नोटिस तामील कराई गई
, देहरादून:: स्पेशल टास्क फोर्स ने एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 9.60 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि देहरादून निवासी कलम सिंह ने तहरीर दी थी कि वह अप्रैल 2020 में सेना से रिटायर हुए थे। अगस्त महीने में उन्होंने नौकरी के लिए एक वेबसाइट पर आवेदन किया था। अज्ञात व्यक्ति ने नौकरी लगवाने की बात कहते हुए रजिस्ट्रेशन व विभिन्न शुल्क के रूप में उनसे नौ लाख, 60 हजार रुपये हड़प लिए। जांच में आरोपित की ओर से इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की जांच की गई तो पता चला कि साइबर अपराधियों ने दिल्ली, गोरखपुर, देवरिया के बैंक खातों का इस्तेमाल किया। खातों के बैंक स्टेटमेंट खंगालने पर पता चला कि ये पैसे अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए। आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस टीम को गोरखपुर और देवरिया भेजा गया। टीम ने आरोपित आशुतोष कुमार पांडेय को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपित जुनैल निवासी देवरिया को नोटिस दिया गया है।
तीन लाख की धनराशि करवाई फ्रीज
एसएसपी ने बताया कि आरोपितों के खातों की जांच में पता चला कि उन्होंने एक साल में एक करोड़, 10 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन की थी। पीडि़त से ठगे 9 लाख, 60 हजार रुपये में से तीन लाख रुपये की धनराशि फ्रीज कराई गई है। गिरोह के सरगना अविनाश के देवरिया स्थित घर में दबिश दी गई, मगर वह फरार मिला।
विवाद में फायरिंग करने वाला आरोपित गिरफ्तार
रुड़की: शेखपुरी मोहल्ले में हुए विवाद के दौरान फायङ्क्षरग करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से तमंचा भी बरामद कर लिया है।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखपुरी में 16 जून 2021 की रात को मौहम्मद शाहिद के भतीजे के साथ कुछ युवकों का मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि इस दौरान दूसरे पक्ष के सनव्वर निवासी शेखपुरी मोहल्ला ने फायङ्क्षरग कर दी थी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। इस मामले में मौहम्मद शाहिद की तहरीर पर पुलिस ने सन्नवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत ङ्क्षसह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रविवार देर शाम सनव्वर को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। (जासं)