![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम प्रशासन अतिरिक्त बसें चलाने जा रहा है। 24 से 29 अगस्त तक स्पेशल बसें चलेंगीं। परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक ने पत्र जारी कर इन छह दिनों तक अतिरिक्त बस सेवाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
आलमबाग बस टर्मिनल, कैसरबाग बस स्टेशन और चारबाग बस अड्डे से यह बसें नॉन स्टाप सेवा के रूप में संचालित होंगी। इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त किराया नहीं देना होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि छह दिवसीय स्पेशल बसों का संचालन की रूपरेखा जल्द ही तय कर दी जाएगी। इस दौरान साधारण बसों के अलावा अतिरिक्त एसी बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग 22 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
ड्राइवर-कंडक्टर को प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा
रक्षाबंधन त्यौहार के दौरान छह दिवस में लगातार ड्यूटी करने वाले ड्राइवर-कंडक्टरों को प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। प्रतिदिन 300 किलोमीटर व छह दिन में 1800 किलोमीटर बस संचालित करने पर 1200 रुपये प्रोत्साहन दिया जाएगा। वहीं उपनगरीय बस संचालन पर प्रतिदिन 200 किलोमीटर व छह दिन में 1200 किलोमीटर पर 1200 रुपये मिलेगा। प्रोत्साहन भत्ता नियमित व संविदा दोनों प्रकार के कर्मियों पर लागू होगा।