

RGAन्यूज़
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी साइबर सेल को दे दी गई है।
शहर के मल्लीताल डीएसबी क्षेत्र एक युवती से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी लगने के नाम पर 28 हजार की रकम ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी
नैनीताल। पुलिस की सतर्कता और तमाम सख्ती के बावजूद साइबर क्राइम के मामलों में कमी नहीं आ रही है। शहर के मल्लीताल डीएसबी क्षेत्र एक युवती से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी लगने के नाम पर 28 हजार की रकम ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक डीएसबी क्षेत्र निवासी रानी सहदेव ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि बीती 10 जून को उसे डाक द्वारा एक रजिस्ट्री प्राप्त हुई। जिसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम से एक पत्र आया हुआ था। पत्र से एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ के पद पर उसकी नियुक्ति की जानकारी दी गई थी। साथ ही संपर्क करने के लिए कुछ मोबाइल नंबर भी अंकित थे। जब उसने संबंधित मोबाइल नंबरों पर बात की तो दूसरी ओर से उसकी नौकरी लगने का आश्वासन दिया गया। साथ ही कहा गया कि ट्रेनिंग के दौरान उसे कुछ कपड़े और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए उसे 28550 एडवांस पेमेंट करनी होगी। किसके बाद उसने उक्त धनराशि संबंधित खाते में डाल दी। जब बाद में संपर्क किया गया तो दूसरी ओर से चरित्र प्रमाण पत्र नहीं होने की बात को लेकर आना कानी की जाने लगी। जिससे उसे ठगी का अहसास हुआ। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी साइबर सेल को दे दी गई है। साथ ही मामले में जांच की जा रही है।
लीज पर लिए होटल में हरे पेड़ काट कर दिया अवैध निर्माण
शहर के मल्लीताल क्षेत्र में एक होटल स्वामी ने लीज धारक पर बिना अनुमति अवैध निर्माण करने, हरे पेड़ काटकर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। स्वामी की ओर से डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। डीएम ने मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए मल्लीताल कोतवाली को निर्देशित किया है। जानकारी के मुताबिक मल्लीताल सीआरएसटी स्कूल के पीछे की ओर स्थित अनामिका होटल के स्वामी सुदर्शन साह ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि बीते वर्ष उसके द्वारा होटल दो व्यक्तियों को लीज पर दिया जा रहा था। मगर लॉकडाउन होने के कारण लीज की सभी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाई। ना ही इस संबंध में कोई करार रजिस्टर्ड किया जा सका।
इसी बीच लीज धारक एक व्यक्ति और उसका परिवार रिपेयरिंग करने के बहाने उसके होटल में ठहरने आ गया। अब काफी कहने के बाद भी उक्त व्यक्ति होटल खाली करने को तैयार नहीं है। आरोप है कि लीज धारक द्वारा बीते एक वर्ष में होटल परिसर में कई हरे पेड़ काट दिए गए है। उसके द्वारा होटल में अवैध निर्माण भी किया जा रहा है। जिस पर पूर्व में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा भी कार्यवाही की जा चुकी है। साथ ही वन विभाग द्वारा भी कार्रवाई की जा रही है। होटल स्वामी ने उक्त कब्जाधारक से कब्जा खाली करवाने के साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने संबंधित मामले में कार्रवाई को लेकर मल्लीताल कोतवाली को निर्देशित किया है। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।