आनलाइन शिक्षा को बनाएंगे बेहतर, अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने के आदेश

harshita's picture

RGA न्यूज़

यूपी बोर्ड दे रहा आनलाइन शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर ध्यान।

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ने किया बाह क्षेत्र के माध्यमिक कालेजों का निरीक्षण। कई शिक्षक मिले अनुपस्थित। वेतन काटने के दिए निर्देश। कमियां मिलने पर दिए जिला विद्यालय निरीक्षक को सुधारने के निर्देश। माह में दो बार करेंगे निरीक्ष

आगरा, शासन के निर्देशों के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग का पूरा जोर आनलाइन शिक्षण व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर है, लेकिन कुछ विद्यालयों में शिक्षक अब भी लापरवाही कर रहे हैं। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. मुकेश अग्रवाल ने बाह, बिजौली स्थित राजकीय अभिनव विद्यालय व सहायता प्राप्त भदावर विद्या मंदिर इंटर कालेज का निरीक्षण किया, जहां कुछ शिक्षक अनुपस्थित मिले।

अनुपस्थित मिलने पर उन्होंने रजिस्टर में उनकी अनुपस्थिति दर्ज कराई और उनका वेतन काटने के साथ सभी से स्पष्टीकरण भी तलब किया है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि जवाब देने में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीबीएसई से मान्यता प्राप्त राजकीय अभिनव विद्यालय में छोटी-मोटी कमियां मिलने पर उन्हें बेहतर बनाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार को निर्देशित किया कि वह माह में दो बार इस विद्यालय का निरीक्षण अवश्य करें।

आनलाइन शिक्षण व्यवस्था की समीक्षा

उन्होंने दोनों कालेजों में पहुंचकर स्टाफ के साथ बैठक कर आनलाइन शिक्षण व्यवस्था की समीक्षा की और उसे बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को परखा। कार्यों को बेहतर कराने के लिए एक विशेष निरीक्षण दल भी गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय में पठन-पाठन आदि की व्यवस्था बेहतर बनाने, आनलाइन शिक्षण व्यवस्था प्रभावी बनाने और विद्यालय से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.