![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_06_2021-11_04_2021-crime1_21548891_21748239_10.jpg)
RGA न्यूज़
फतेहाबाद में तमंचे की बट मारकर 250 ग्राम चांदी लूटी
एक्टिवा सवार ज्वेलर्स से घर के पास बोलेरो सवारों ने की वारदात दुकान से घर जाते समय हुई लूटपाट
आगरा:- दुकान बंद कर एक्टिवा से घर जा रहे सर्राफ को तमंचे की बट मारकर 250 ग्राम चांदी लूट ली गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने लुटेरों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला। पीड़ित सर्राफ ने थाने में तहरीर दी है।
फतेहाबाद के मुहल्ला मल्लाह टूला निवासी सोनेलाल शर्मा के बेटे कंबोदीलाल की जमुना गली में श्रीहरि ज्वेलर्स नाम से दुकान है। कंबोदी लाल के मुताबिक मंगलवार शाम सात बजे वे दुकान बंद कर एक्टिवा से घर जा रहे थे। मुहल्ला मल्लाह टूला में उनके घर के पास ही खड़ी बोलेरों में सवार लोगों ने उन्हें रुकवा लिया। जब तक वे कुछ समझ पाते, उन्होंने तमंचे की बट सिर में दे मारी। इससे कंबोदीलाल लहूलुहान हो गए। इस दौरान बोलेरो सवार बदमाश उनकी गाड़ी पर लटके थैले को लूट ले गए। कंबोदीलाल के मुताबिक थैले में 250 ग्राम पुरानी चादी थी। वारदात के बाद इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। बदमाशों की तलाश भी कराई लेकिन उनका पता नहीं चला। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। टोरंट में नौकरी दिलाने के नाम पर ले पर पांच हजार ठगे