![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_06_2021-vaccination__21730490_3.jpg)
RGA न्यूज़
केंद्र सरकार की नई नीति लागू होने के बाद टीकाकरण अभियान ने फिर से गति पकड़ ली।
केंद्र सरकार की नई नीति लागू होने के बाद टीकाकरण अभियान ने फिर से गति पकड़ ली। युवा बुजुर्ग व महिलाएं टीकाकरण में खूब उत्साह दिखा रही हैं। भीषण गर्मी के बाद भी लोग टीकाकरण केंद्रों पर जाकर लाइन में लग रहे हैं।
अलीगढ़, केंद्र सरकार की नई नीति लागू होने के बाद टीकाकरण अभियान ने फिर से गति पकड़ ली। युवा, बुजुर्ग व महिलाएं टीकाकरण में खूब उत्साह दिखा रही हैं। भीषण गर्मी के बाद भी लोग टीकाकरण केंद्रों पर जाकर लाइन में लग रहे हैं।
अधिक से अधिक टीकाकरण पर जोर
दरअसल, अब कोई भी व्यक्ति दूसरी लहर जैसे प्रकोप का सामना नहीं करना चाहता। स्वास्थ्य विभाग भी इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना चाहता था। मंगलवार को रिकार्ड 17 हजार 447 लोगों ने टीके लगवाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बूथों की संख्या भी दोगुनी कर दी है। बुधवार को भी 115 बूथों पर टीकाकरण होगा। सीएमओ डा. बीपीएस कल्याणी ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, वे देर न करें। अपने नजदीकी बूथ पर जाकर टीका लगवाए। नए वैरिएंट से कई देशों में हालात फिर बिगड़ने लगे हैं। इसलिए सावधानी के साथ टीकाकरण बहुत जरूरी है।