प्रयागराज में सपा प्रत्‍याशी को नामांकन फार्म लेने से रोका, आक्रोश

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रयागराज में नवसृजित श्रृंगवेरपुर ब्‍लाक की सपा प्रत्‍याशी को दबंगों ने ब्‍लाक प्रमुख का नामांकन फार्म लेने से रोक दिया।

सपा जिला अध्‍यक्ष योगेश चंद्र यादव ने बताया कि सपा उम्मीदवार कल्‍पना पांडेय समर्थकों के साथ श्रृंगवेरपुर ब्लाक मुख्यालय फार्म लेने पहुंची थीं। आरोप लगाया कि वहां असलहे के जोर पर सपा उम्मीदवार को फार्म लेने से रोक दिया।

प्रयागराज, प्रयागराज जिले के नवगठित ब्लाक श्रृंगवेरपुर में ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र खरीदने से सपा उम्‍मीदवार को फार्म लेने से रोक दिया गया। यह हरकत दबंगों ने की। इसकी जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं में आक्रोश व्‍याप्‍त है। इस संबंध में सपा जिला अध्‍यक्ष ने डीएम और एसएसपी से की है।

सपा जिला अध्‍यक्ष ने लगाए ये आरोप

सपा जिला अध्‍यक्ष योगेश चंद्र यादव ने बताया कि सपा उम्मीदवार कल्‍पना पांडेय समर्थकों के साथ मंगलवार को श्रृंगवेरपुर ब्लाक मुख्यालय फार्म लेने पहुंची थीं। आरोप लगाया कि वहां पहले से मौजूद इलाके के एक दबंग व्यक्ति अपने कई साथियों के साथ असलहा लेकर वहां मौजूद था। उन लोंगों ने सपा उम्मीदवार को फार्म लेने से रोक दिया और वहां से भाग जाने की हिदायत देते हुए धमकी दी।

सपा नेताओं ने जिलाधिकारी से दबंगई के खिलाफ की शिकायत

सपा जिला अध्‍यक्ष ने इसकी शिकायत जब जिलाधिकारी से की तो उन्‍होंने बुधवार को नामांकन फार्म दिलाने का आश्वासन दिया है। सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने बताया कि नामांकन फार्म वितरण के पहले दिन सैदाबाद, धनुपुर, सहसों, शंकरगढ़ सहित कई ब्लाकों में फार्म ही नहीं पहुंचे। व़हां से प्रत्याशियों को निराश होना पड़ा है। उन्‍होंने चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कुल मिलाकर पांच दिन में संपन्न कराने की मंशा पाले चुनाव आयोग की लचर व्यवस्था की पोल पहले ही दिन खुल गई।

सपा जिला प्रवक्‍ता ने यह कहा

सपा जिला प्रवक्‍ता ने कहा कि ब्लाक प्रमुख पद के लिए आठ जुलाई को नामांकन के बाद सिर्फ एक दिन प्रचार के लिए समय मिलेगा 10 जुलाई को मतदान है। ऐसे में प्रत्याशी सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से किस गति से संपर्क करेंगे, यह विचारणीय प्रश्न है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.