![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_06_2021-doctordd_21758753_5.jpg)
RGA न्यूज़
अजनबी फ्लू का प्रयागराज में प्रकोप फैल गया है। इससे लोग चिंतित हैं। हालांकि डाक्टर कहते हैं कि घबराएं मत।
इस अजनबी फ्लू से लोगों को बचाने के लिए डाक्टर अभी कोई नई दवा का उपयोग नहीं कर रहे हैं। केवल पैरासीटामाल व एंटीबायोटिक ही देकर बुखार ठीक कर रहे हैं। साथ में कफ सीरप दी जा रही है। डाक्टरों का कहना है कि लोग अनायास ही घबरा रहे हैंहैं
प्रयागराज:- मानसून के चलते मौसम में बदलाव हुए कई दिन हो चुके हैं लेकिन बीमारियां अब पैर पसार रही हैं। अब अनेक घरों में लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार हो रहे हैं। घबराहट इसलिए ज्यादा है क्योंकि यह संक्रामक रोग की तरह फैल रहा है। एक घर में एक से अधिक सदस्य इसकी चपेट में आ रहे हैं। कहीं-कहीं तो चार से पांच लोग भी एक ही घर में बीमार हो गए हैं। छाती में कफ की जकड़न, सिर दर्द से लोग परेशान हैं।
केवल पैरासेटामाल दे रहे डाक्टर
इस अजनबी फ्लू से लोगों को बचाने के लिए डाक्टर अभी कोई नई दवा का उपयोग नहीं कर रहे हैं। केवल पैरासीटामाल व एंटीबायोटिक ही देकर बुखार ठीक कर रहे हैं। साथ में कफ सीरप दी जा रही है। डाक्टरों का कहना है कि लोग अनायास ही घबरा रहे हैं। यह साधारण बीमारी है, जिससे तीन चार दिनों में निजात मिल जाती है।
गुनगुने पानी का गरारा करते रहें : डा. संजीव यादव
काल्विन अस्पताल के फिजीशिनयन डा. संजीव यादव और बेली अस्पताल के डा. मंसूर अहमद का कहना है कि इस मौसम में पानी बदलता है तो गले में खराश, छाती में जकड़न हो जाती है। अमूमन सर्दी जुकाम भी होते हैं और जो पहले से अस्थमा के मरीज हैं उनके लिए यह मौसम विपरीत है। सभी लोग सुबह शाम गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारा करते रहें। इससे कोई भी साधारण फ्लू असर नहीं करेगा।
डाक्टरों ने दी सलाह कि मरीज से बच्चों को रखें दूर
डाक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस अभी है। जिन्हें फ्लू हो रहा है, उन्हें कोरोना भी होने की आशंका है। अगस्त के तीसरे सप्ताह में तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसलिए सावधान अभी से रहने की जरूरत है। जिन्हें भी सर्दी जुखाम या बुखार हो वे घर में बच्चों से दूर रहें। बच्चों को बारिश के पानी में भीगने से बचाएं