![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_07_2021-dead_body_21789557_3.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली में फंदे पर लटका मिला पैथोलॉजिस्ट का शव
रामपुर गार्डेन के रहने वाले पैथालाजिस्ट डॉ. चंदर मेहरोत्रा की मंगलवार को मौत हो गई। डॉ. चंदर के भतीजे ट्रांसपोर्टर कपिल मेहरोत्रा ने चाचा सतपाल मेहरोत्रा व उनके बेटे कीरत पर डॉ. चंदर की हत्या का आरोप लगाया है।
बरेली, रामपुर गार्डेन के रहने वाले पैथालाजिस्ट डॉ. चंदर मेहरोत्रा की मंगलवार को मौत हो गई। डॉ. चंदर के भतीजे ट्रांसपोर्टर कपिल मेहरोत्रा ने चाचा सतपाल मेहरोत्रा व उनके बेटे कीरत पर डॉ. चंदर की हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। सोमवार को डॉ. चंदर ने कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
डॉ. चंदर मेहरोत्रा घर में दूसरी मंजिल पर रहते थे। उनकी पत्नी करीब 20 साल पहले उनको छोड़कर चली गईं थी। उनकी एक बेटी है। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद लड़की भी मां के सुपुर्द करना पड़ा था। भतीजे कपिल मेहरोत्रा के मुताबिक, सोमवार को डॉ. चंदर ने कोरोना टेस्ट कराया था। वह बिल्कुल ठीक थे।
सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली से फोन कर चाचा के मौत की जानकारी दी। मौत की सूचना मिलते ही जब ऊपर पहुंचा तो सतपाल मेहरोत्रा व उनके बेटे कीरत ने जाने नहीं दिया। उनके पोर्शन पर ताला लगा दिया था। इसके बाद मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उन्होंने बताया कि सतपाल व कीरत संपत्ति के लिए आय-दिन विवाद करते थे। संपत्ति के लिए ही उन लोगों ने चाचा की हत्या की है। कोतवाली पुलिस को बताया गया कि उनका कोरोना टेस्ट हुआ था लिहाजा, रिपोर्ट न आने के चलते पोस्टमार्टम नहीं हो सका। देरशाम उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। बुधवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कपिल मेहरोत्रा की ओर से तहरीर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- पंकज पंत, इंस्पेक्टर, कोतवाली