![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_06_2021-25_02_2021-nagar_nigam_bareilly_1580799087_21404287_21758664_3.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली में केंद्रीय मंत्री की चिट्ठी पर अतिक्रमण की जांच काे पहुंची टीम ताे लाेगाें ने किया हंगामा
सुभाषनगर में होली चौराहा के पास कुछ लोगों ने सड़क किनारे पांच फीट तक कब्जा कर लिया है। मामले में जब केंद्रीय मंत्री की चिट्ठी निगम पहुंची तो निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की। जांच के दौरान लोगों ने विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया
बरेली, सुभाषनगर में होली चौराहा के पास कुछ लोगों ने सड़क किनारे पांच फीट तक कब्जा कर लिया है। मामले में जब केंद्रीय मंत्री की चिट्ठी निगम पहुंची तो निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की। जांच के दौरान लोगों ने विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया। इस पर टीम जांच कर लौट आई। उन्होंने अधिकारियों को रिपोर्ट दी।
शहर के वार्ड नंबर सात में सुभाषनगर होली चौराहा के पास कुछ लोगों ने नाली के आगे पक्की सीढ़ी बनाकर या फर्श डालकर सड़क पर पांच फिट आगे तक अतिक्रमण कर लिया है। इसकी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
मामला केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार तक पहुंचा तो उन्होंने नगर आयुक्त अभिषेक आनंद को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री की चिट्ठी के बाद नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग की टीम को जांच करने को कहा। अवर अभियंता राजीव शर्मा टीम के साथ मौके पर जांच के लिए पहुंचे।
उसी दौरान वहां कई लोग इकट्ठे हो गए और विरोध करने लगे। उन्होंने हंगामा कर दिया और आमादा फसाद हो गए। इस पर टीम वहां से जांच कर लौट आई। जेई का कहना है कि मामले की रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी है। अधिशासी अभियंता संजय चौहान ने बताया कि जांच कराई गई है। अगर अतिक्रमण है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।