![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_07_2021-9a716bff-43db-465a-8107-9a3e3a576067_21806580.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली में लापता हुए तीन युवकों के नदी में मिले शव, फैली सनसनी, हत्या की आशंका
बरेली के बहेड़ी में बुधवार सुबह उस सनसनी फैल गईजब लापता हुए तीनों युवकों के शव लोगों को किच्छा नदी में उतराते मिले।युवकों के शव मिलने की खबर मिलते ही जहां घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई वहीं परिजनों ने तीनों की हत्या होने की आशंका जताई है।
बरेली, बरेली के बहेड़ी में बुधवार सुबह उस सनसनी फैल गई,जब लापता हुए तीनों युवकों के शव लोगों को किच्छा नदी में उतराते मिले।युवकों के शव मिलने की खबर मिलते ही जहां घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई वहीं परिजनों ने तीनों युवकों की हत्या होने की आशंका जताई है।हालांकि पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार से थे लापता
परिजनों के मुताबिक बहेड़ी मेें रहने वाले जैनुल 20 वर्ष पुत्र जलीस अहमद ठेकेदार, औसाफ 21 पुत्र मो शुएब, निवासी पंजाबी कालौनी बहेड़ी, मो जामिन अली पु जाकिर अली नि मुंडिया मुकरमपुर बहेड़ी मंगलवार को दोपहर घर से निकले थे। जिसके बाद से तीनों युवक लापता थे, तभी से परिजन तीनों को तलाश रहे थे।
हरिहर गांव के पास मिले शव
तीनों युवकों के शव लोगों को हरिहर गांव के पास किच्छा नदी में उतराते मिले।लोगों के अनुसार युवकों के नाक से खून निकला है। जिसके चलतेे तीनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। हांलाकि घटना के बाद से लोगों की भीड़ भी थाने के पास एकत्रित हो रही है। जिसके चलते पुलिस फोर्स भी अलर्ट हो गया है ।