बरेली में युवाओं के उत्साह से खुश हुआ स्वास्थ्य विभाग, आठ लाख के पार हुआ टीकाकरण

harshita's picture

RGA न्यूज़

बरेली में युवाओं ने दिखाया उत्साह, आठ लाख के पार हुआ टीकाकरण

कोरोना संक्रमण को हराने के लिए देश के साथ ही जिले में भी सभी वयस्कों का टीकाकरण किया जा रहा है। हालांकि टीकाकरण में युवाओं का क्रेज अन्य आयुवर्ग की तुलना में काफी हद तक बढ़ गया है। 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ 

बरेली, कोरोना संक्रमण को हराने के लिए देश के साथ ही जिले में भी सभी वयस्कों का टीकाकरण किया जा रहा है। हालांकि टीकाकरण में युवाओं का क्रेज अन्य आयुवर्ग की तुलना में काफी हद तक बढ़ गया है। 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था। जिले में अब तक कुल मिलाकर आठ लाख से ज्यादा लोग वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं। इनमें 6.85 लाख लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर पहली डोज लगवाई है। वहीं, 1.29 लाख लोग दूसरी डोज लगवाकर टीकाकरण करवा चुके हैं। 3.94 लाख युवा जिले में वैक्सीन लगवा चुके हैं। वहीं, 2.60 लाख से ज्यादा 45 से 60 आयुवर्ग के लोग और 1.60 के करीब वृद्धजनों ने टीकाकरण कराया है।

25 जून को पहुंचे थे 10 हजार से ज्यादा युवा

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शासन ने 18 से 44 आयुवर्ग का टीकाकरण शुरू कराया था। इसके बाद 25 जून को अब तक एक दिन में सर्वाधिक 10 हजार से ज्यादा युवाओं ने वैक्सीनेशन कराया था। वहीं, इसी महीने पांच जुलाई को जिले के टीकाकरण केंद्रों पर नौ हजार से ज्यादा युवाओं ने वैक्सीन लगवाई थी। यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है।

जिले के पांच सर्वाधिक केंद्रों पर टीकाकरण

टीकाकरण केंद्र वैक्सीनेशन

फतेहगंज पश्चिमी 37,253

जिला अस्पताल 31,715

भोजीपुरा सीएचसी 21,947

शेरगढ़ सीएचसी 17,789

सिविल लाइंस यूपीएचसी 16,958

 बरेली में वैक्सीनेशन की स्थिति

- 8,15,730 लोगों को जिले में अब तक लग चुकी वैक्सीन

- 6,85,762 ने केंद्रों पर पहुंचकर लगवाई है पहली डो

- 1,29,968 ने दूसरी डोज लगवाकर पूरा करवाया टीकाकरण

149 सरकारी केंद्रों पर हो रहा है टीकाकरण

18 से 44 आयुवर्ग में 3,94,281 लोगों का वैक्सीनेशन

45 से 60 आयु के लोगों में 2,60,655 का टीकाकरण

60 से ज्यादा उम्र के 1,60,794 वृद्धजनों ने लगवाई वैक्सीन

88.60 फीसद लोगों को अब तक जिले में लगाई गई कोविशील्ड

11.40 फीसद को अब तक टीकाकरण केंद्रों पर लगी कोवैक्सीन

0.003 फीसद लोगों में वैक्सीनेशन के बाद आई गंभीर समस्या

जिले में 8.15 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें से 48 फीसद से ज्यादा युवा हैं। वहीं, एईएफआइ केस की संख्या न के बराबर है। - डा.आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.