
RGA न्यूज़ बरेली
बरेली: आज अंर्तराष्ट्रीय अखिल भारतीय साहित्य परिषद बरेली द्वारा महामंत्री मीरा प्रियदर्शनी के आवास हार्ट मैन स्कूल के पास बैठक आयोजित की ।बैठक में लखनऊ से आये परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी श्रीकांत जी का सम्मान संस्था के नगर अध्यक्ष रजनीश सक्सेना, प्रांतीय संयुक्त मंत्री रोहित राकेश, प्रांतीय महामंत्री जीतेश राज़ , नगर महामंत्री मीरा प्रियदर्शन, प्रांतीय मंत्री निरूपमा अग्रवाल ,नगर कोषाध्यक्ष, ऋषि शर्मा नगर उपाध्यक्ष संजय शर्मा व नगर संरक्षक सुरेंद्र बीनू सिन्हा द्वारा किया गया।बैठक में अटल जी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया व उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। संस्था अध्यक्ष रजनीश सक्सेना ने कहा अटल जी राष्ट्र की अमूल्य धरोहर थे ।उन जैसा व्यक्तित्व युगों युगों में होता है।उनके जाने से देश शोक में है।राष्ट्रीय पदाधिकारी श्रीकांत जी ने कहा अटल जी एक कुशल नेता कुशल पत्रकार व कुशल वक्ता होने के साथ साथ अच्छे कवि भी थे।साहित्य समाज का दर्पण होता है साहित्य देश को दिशा देने का काम करता है।उन्होंने कहा हमें अटल जी के सपने को पूरा करना है ।साहित्य के माध्यम से राष्ट्र जागरण का काम करना है।बैठक का संचालन रोहित राकेश ने किया व आभार निरूपमा अग्रवाल ने दिया