हरदोई में शादी से इन्‍कार पर दृष्टिहीन युवती ने मिट्टी तेल डालकर लगाई आग; युवक मौके से फरार

harshita's picture

RGA न्यूज़

हरदोई में शादी से इन्कार पर दृष्टिहीन युवती ने मिट्टी तेल डालकर लगाई आग।

हरदोई में मल्लावां क्षेत्र में एक युवती ने शादी से इन्कार करने पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। वहीं घटना से पूरे क्षेत्र में खौफ का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हरदोई, मल्लावां क्षेत्र में एक युवती ने शादी से इन्कार होने पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। युवती को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। खास बात यह है कि युवती दृष्टिहीन थी।

यह है घटना: हरदोई के मल्लावां के मुहल्ला नसरत नगर निवासी उजमा की शादी संडीला के मुहल्ला इलाहीनगर निवासी सलमान के साथ तय हुई थी। स्वजन ने बताया कि सलमान व्यापारी है और नसरत नगर में युवती के साथ ही रहता था। तीन जुलाई को उजमा और सलमान के बीच विवाद हो गया और सलमान ने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद उजमा ने घर में रखा मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। घटना के बाद सलमान मौके से फरार हो गया। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर मंगलवार रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उजमा के दो भाई बाहर काम करते हैं और एक भाई कबाड़ खरीदने का काम करता है। पिता का निधन हो चुका है और नजमा दृष्टिहीन थी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.