![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_07_2021-killed_sas_in_saharanpur__21807268.jpg)
RGA न्यूज़
पुलिस गिरफ्त में मृतका की पुत्रवधू व उसके दो भाई
एक खौफनाक वारदात को बहु ने अपने भाइयों संग मिलकर अंजाम दे दिया। सहारनपुर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में बहू ने अपने ही घर में चोरी कराने के लिए दो भाइयों को भेजा। चोरी के दौरान जब सास उनको देखा तो उसे मौत के घाट उतार दिया।
सहारनपुर, एक खौफनाक वारदात को बहु ने अपने भाइयों संग मिलकर अंजाम दे दिया। सहारनपुर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में बहू ने अपने ही घर में चोरी कराने के लिए दो भाइयों को भेजा। चोरी के दौरान जब सास की नीद टूट गई और इन दोनों को उसने चोरी करते देख लिया। इसपर दोनों ने राड और गला दबाकर सास को मौत के घाट उतार दिया। जागरण संवादाता ने बताया कि सदर बाजार थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या का राजफाश कर दिया है। पुलिस ने महिला की पुत्रवधू और उसके दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। वारदात की रात बहू ने ही अपने सगे भाई और ममेरे भाई को सास के घर में चोरी करने के लिए भेजा था। बहू ने ही बताया था कि अलमारी की चाबी कहा मिलेगी। जब आरोपित चोरी करने के लिए पहुंचे तो सास की आंख खुल गई। इसके बाद दोनों भाइयों ने बुजुर्ग महिला की गला दबाकर व सिर में राड मारकर हत्या कर दी। आरोपितों को जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पांच जुलाई को सदर बाजार थानाक्षेत्र के मोहल्ला मधुबन विहार निवासी 62 वर्षीय राजबाला का शव उनके घर में ही मिला था। जिसके बाद उनके दिव्यांग पुत्र ललित ने सदर बाजार थाने पर अज्ञात में लूट और हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मंगलवार को शक के आधार पर बुजुर्ग महिला राजबाला के बेटे की पत्नी रूपा, उसके सगे भाई विपिन पुत्र सुक्कड़ निवासी बुड्ढा खेड़ा रामपुर मनिहारन व ममेरे भाई राहुल पुत्र सुभाष निवासी वेद विहार कालोनी सदर बाजार को हिरासत में लिया। सख्ती से हुई पूछताछ में बहू ने बताया कि उसे और उसके पति को उनकी सास राजबाला ने अपने घर से निकाल दिया था। जिसके बाद वह किराए के मकान में रह रहे थे। चार जुलाई की रात को रूपा ने अपने भाई विपिन और ममेरे भाई राहुल को अपनी सास के घर चोरी करने के लिए भेजा। जिस समय वह दोनों चोरी कर रहे थे। उसी समय राजबाला जाग गई। दोनों ने उसकी गला दबाकर व राड से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद वह जेवर, तीन हजार अपनी बहन रूपा को दे दिए। यह भी बता दिया कि उन्होंने उसकी सास की हत्या कर दी है।
ऐसे हुआ बेटे को शक
जिस समय विपिन और राहुल ने 10-10 रुपये के नोटों की तीन गड्डियां और जेवर रूपा को लाकर दिए तो मृतका के बेटे ललित ने नोट और जेवरों को पहचान लिया। उसी समय ललित के पास पड़ोसियों का फोन आया कि उसकी मां घर में मृत पड़ी है। जिसके बाद ललित ने पुलिस को सबकुछ बताया।