![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_07_2021-jamui_news_21808032.jpg)
RGA न्यूज़
अवैध खनन: कई बार पुलिस टीम पर पथराव हो चुका है।
अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए बिहार पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। जमुई में ऐसे ही गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देने गई पुलिस पर पथराव कर दिया गया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दो बालू माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबुडीह पंचायत के मांगोचपरी स्थित सुखनर नदी में मंगलवार की रात्रि अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के नेतृत्व में पुलिस मांगोचपरी में सुखनर नदी घाट से बालू खनन की गुप्त सूचना पर मंगलवार की रात्रि को छापेमारी के लिए गई थी। वहां से पुलिस ने बालू के अवैध खनन में लगे एक लाल रंग के ट्रैक्टर को जब्त किया है।
पुलिस ने अवैध खनन के धंधे से जुड़े दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस दोनों बालू माफिया के साथ जब्त ट्रैक्टर को लेकर थाना आने लगी, तभी रास्ते में दोनों को ट्रैक्टर समेत छुड़वाने के उद्देश्य से स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। लेकिन पुलिस ने साहस और धैर्य का परिचय देते हुए हिरासत में लिए गए दोनों बालू माफियाओं व जब्त ट्रैक्टर को सही सलामत थाना ले आई। मामले में पुलिस ने हिरासत में लिए गए दोनों बालू माफिया सहित नौ नामजद तथा 35 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार बालू माफिया की पहचान बाबुडीह पंचायत के नीमाटिल्हा निवासी मंटू यादव एवं कमलेश यादव के रूप में हुई है।
पहले भी हो चुका है पुलिस टीम पर हमला
रेत के काले कारोबार से जुड़े माफिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। बालू के अवैध कारोबार से जुड़े माफिया इसके पूर्व भी पुलिस टीम पर हमला कर चुके हैं। 2018 में 29 दिसंबर को बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ला रहे तत्कालीन प्रभारी थानाध्यक्ष से एक बालू माफिया ने हाथापाई की थी, हालांकि मामले में उक्त माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया था। हाल ही में जमुई सदर थाना क्षेत्र के शिवसोना मोड़ के समीप बालू माफिया द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी एवं एएसपी अभियान सुधांशु कुमार की टीम पर हमला किया गया था। इसके कुछ दिन बाद लक्ष्मीपुर में भी बालू माफिया ने पुलिस टीम पर हमला किया था।