

RGA न्यूज़
टीएमबीयू में 12 जुलाई से कक्षाएं चलेंगी।
टीएमबीयू में 12 जुलाई से कक्षाएं चलेंगी। इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। आफलाइन क्लास में आधे छात्रों को ही अनुमस्थित होने की अनुमति दी गई है। साथ ही कक्षा संचालन के दौरान हर हाल में गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सभी कालेज और पीजी विभाग समेत अन्य शैक्षणिक इकाइयां अब बुधवार की बजाय 12 जुलाई से खुलेंगी। मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है। शैक्षणिक संस्थान खोलने को लेकर विस्तृत गाइडलाइन शिक्षा विभाग ने जारी की है। जिसे आधार मानकर टीएमबीयू के कुलसचिव डा. निरंजन प्रसाद यादव ने सोमवार को जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए 12 जुलाई से कक्षा शुरू करने की बात कही है। उन्होंने इसके लिए विश्वविद्यालय की सभी इकाइयों समेत कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है।
विभागों में सैनिटाइजेशन का काम नहीं हो सका पूरा
शिक्षा विभाग ने जारी निर्देश में कहा है कि विद्यार्थियों के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ आफलाइन कक्षा भी होगी। ऐसे में शैक्षणिक विभाग व संस्थानों में कोविड संक्रमण रोकना बड़ी चुनौती होगी। इसके लिए कुछ कालेज और विभागों को छोड़ ज्यादातर विभागों ने सैनिटाइजेशन का काम नहीं कराया। साथ ही वहां कोविड संक्रमण रोकने के लिए कोई ठोस व्यवस्था भी नहीं की गई है। जबकि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में इस बात का स्पष्ट निर्देश है कि बिना सैनिटाइजेशन और संक्रमण रोकने के इंतजाम के साथ कक्षएं नहीं शुरू की जा सकती है।
त्र नियमित करना बड़ी चुनौती
टीएमबीयू प्रशासन के लिए सत्र को नियमित करना बड़ी चुनौती है। दरअसल, विवि का सत्र पहले से ही लेट चल रहा है, कोरोना के कारण इसमें और विलंब हो गया। इस कारण यहां के छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। छात्रों की माने तो इससे उन्हें आगे दाखिला लेने में भी परेशानी होगी। वहीं, विवि प्रशासन की ओर से सत्र नियमित करने के लिए जल्द से जल्द परीक्षा कराने पर बल दिया जा रहा है। इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है। अब नए गाइडलाइन के अनुसार इस पर काम शुरू होगा।