![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210707-WA0116.jpg)
RGAन्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
सिविल लाइंस स्थित होटल में कांग्रेस की 2 दिवसीय ब्लॉक प्रशिक्षण शिविर का राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी व तौकीर आलम ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिसमें 3 सेशन में प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुचाने का कार्य किस रूप से हो बताया,तथा कहा कि कांग्रेस के पास स्वर्णिम धरोहर है जिसको सिर्फ जनता को समझाना है।राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि हमारे ब्लॉक अध्यक्ष हमारी पार्टी के महत्वपूर्ण अंग हैं यदि हमारी ब्लॉक अध्यक्ष और कमेटी मजबूत होगी तो निश्चित पार्टी को और मजबूती मिलेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होगा। पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि इतना बड़ा प्रशिक्षण शिविर पार्टी ने बरेली को मेजबानी देने का अवसर दिया उसके लिए नेतृत्व का आभार और निश्चित ही इससे कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा का संचार होगा ।जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने पार्टी के सबसे निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को तवज्जो दिया है तथा वह पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं यही लोग सन 2022 में हमारी पार्टी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा पार्टी ने प्रशिक्षण शिविर का जो निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य कदम है इससे हमारे कार्यकर्ताओं को कार्य करने की नई ऊर्जा प्राप्त होगी तथा पार्टी के रणनीति के बारे में बारे में हर एक कार्यकर्ता को अवगत किया है।उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2022 के चुनाव की तैयारियों को मध्य नजर रखते हुए पार्टी ने सरकार बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्णय लिया है। प्रदेश महासचिव फूलकुंवर ने कहा की आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका अदा कर रही है तथा कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का विकल्प बन कर उभरेगी।शाम को सभी कांग्रेस जनों ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का गर्मजोशी से स्वागत किया।कार्यक्रम में विजय शर्मा ओंकार सिंह रजनीश गुप्ता मुन्ना जितेंद्र कश्यप पारस शुक्ला हर्षित दुबे केके दीक्षित विजय मौर्य योगेश जोहरी सुनील मनचंदा अलाउद्दीन दिनेश दद्दा महेश पंडित जी मोनू पांडे प्रभात गिरी गोस्वामी वीर देव गंगवार चारु मेहरोत्रा नीतू शर्मा महावीर गुप्ता केके शर्मा हाजी इस्लाम बब्बू हरीश गंगवार जियाउर रहमान राज शर्मा मनोज सिंह दीपक वाल्मीकि महेंद्र सिंहआदि उपस्थित रहे।