![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_07_2021-vidhan_21809706.jpg)
RGA न्यूज़
विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर भाजपा में अभी से मारामारी मची हुई है।
विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर भाजपा में अभी से मारामारी मची हुई है। एक-एक विधानसभा क्षेत्र से 10 से अधिक प्रत्याशी हैं टिकट को लेकर वो लखनऊ से लेकर दिल्ली तक दौड़-भाग भी शुरू हो गई है। टिकट को लेकर परिक्रमा लगनी शुरू हो गई है।
अलीगढ़, विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर भाजपा में अभी से मारामारी मची हुई है। एक-एक विधानसभा क्षेत्र से 10 से अधिक प्रत्याशी हैं, टिकट को लेकर वो लखनऊ से लेकर दिल्ली तक दौड़-भाग भी शुरू हो गई है। टिकट को लेकर परिक्रमा लगनी शुरू हो गई है। इससे आने वाले दिनों में टिकट को लेकर भाजपा में संघर्ष रहेगा।
विधानसभा चुनाव की हवा हुई तेज
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की हवा धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। लोग अंदरखाने तैयारियों में जुट गए हैं। सबसे अधिक तैयारी भाजपा में चल रही है। भाजपा नेता टिकट को लेकर अभी से परिक्रमा लगाने में जुट गए हैं। लखनऊ में अभी हाल में हुई बैठक में यह कहा गया था कि अब विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर आगामी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिससे लोगों तक चर्चांएं शुरू हो जाएं। इसकी भनक लगते ही जिले में भाजपाई तैयारियों में जुट गए। फिलहाल इंटरनेट मीडिया पर उन्होंने सक्रियता बढ़ा दी है। शुभ प्रभात के संदेश अब आने लगे हैं। तमाम ऐसे नेता हैं, जो बिल्कुल शांत पड़े थे, वो भी सक्रिय हो गए हैं। वो भी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सक्रियता बढ़ा रहे हैं। वहीं, लखनऊ और दिल्ली की भी परिक्रमा शुरू कर दी है। नेताओं को यह लग रहा है कि अब समय बहुत कम बचा हुआ है, इसलिए तैयारियां अभी से शुरू करनी होगी।
हर विधानसभा क्षेत्र में आठ से दस दावेदार
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से आठ से 10 दावेदार हैं, जो टिकट की लाइन में लगे हुए हैं। सबसे अधिक दावेदार छर्रा विधानसभा क्षेत्र से है। यहां वर्तमान विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह हैं। मगर, दावेदारों की लंबी लिस्ट है। शल्य राज सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष ठा. गोपाल सिंह, मुकेश लोधी, हेमंत राजपूत, ठा. श्यौराज सिंह आदि प्रबल दावेदार हैं। ये 2017 में भी टिकट को लेकर लाइन में लगे हुए थे। कोल विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में विधायक अनिल पाराशर हैं। यहां से टिकट की लाइन में इंजीनियर राजीव शर्मा, राजेश भारद्वाज, विवेक सारस्वत, डा. निशित शर्मा आदि दावेदार हैं। बरौली से भी इस बार ताल ठोकने के लिए कई ने तैयारी कर रखी है। सबसे अधिक सक्रियता हेमवंत सिंह चौहान की है। वो एक साल से तैयारी कर रहे हैं। यहां से पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह, ठा. रघुराज सिंह, राजेश भारद्वाज आदि लाइन में लगे हुए हैं।