![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_07_2021-sur_21810751.jpg)
RGA न्यूज़
जिला बदायूं से कुछ लोग मुंडन संस्कार के लिए दांदों के सांकरा गंगाघाट पर आए थे जहां गंगा स्नान के समय एक युवक पानी में डूब गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी पुलिस ने गोताखोरों ने युवक को खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली ।
अलीगढ़, जिला बदायूं से कुछ लोग मुंडन संस्कार के लिए दांदों के सांकरा गंगाघाट पर आए थे, जहां गंगा स्नान के समय एक युवक पानी में डूब गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली । गुरुवार की सुबह करीब दस बजे युवक का शव सांकरा गंगाघाट से कुछ दूरी पर पानी में उतराता दिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला।
भांजे के मुंडन संस्कार में आया था युवक
जानकारी के अनुसार बदायूँ के थाना जरीफनगर के गांव तैहरा निवासी 19 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र खुशीराम बुधवार को अपने भांजे का मुण्डन कराने के लिए अपनी बहन बहनोई तथा अन्य रिश्तेदारों के साथ सांकरा गंगाघाट पर आया था। शाम को गंगा स्नान करने के दौरान युवक डूब गया। स्थानीय गोताखोरों ने काफी तलाश किया, लेकिन सफलता नही मिली। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सांकरा गंगाघाट से कुछ ही दूरी पर युवक का शव गंगा में उतराता दिखाई दिया। शव को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकालकर पीएम के लिये भेज दिया है। मृतक चार भाईयों में तीसरे नंबर का था।