![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_07_2021-politics_21812326.jpg)
RGA न्यूज़
प्रतापगढ़ में मंगरौरा ब्लॉक में आरओ को नामांकन पत्र सौंपते कैबिनेट मंत्री के बेटे राजीव प्रताप सिंह नंदन।
सूबे के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के बेटे राजीव प्रताप सिंह नंदन को मंगरौरा भतीजे राकेश प्रताप सिंह को पट्टी और कैबिनेट मंत्री के समर्थक सुशील कुमार सिंह को बेलखरनाथ धाम ब्लाक से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है
प्रयागराज, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के बेटे, भतीजे सहित पांच ब्लाकों में प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। मंगरौरा, पट्टी, बेलखरनाथ, रामपुर संग्रामगढ़ और बिहार में सिर्फ एक ही प्रत्याशी ने पर्चा भरा है। अब बाकी बचे 12 ब्लाकों में कुल 41 प्रत्याशी बचे हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत शनिवार को 1014 क्षेत्र पंचायत सदस्य लिखेंगे।
इन ब्लॉकों में हुआ सिर्फ एक नामांकन
सूबे के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के बेटे राजीव प्रताप सिंह नंदन को मंगरौरा, भतीजे राकेश प्रताप सिंह को पट्टी और कैबिनेट मंत्री के समर्थक सुशील कुमार सिंह को बेलखरनाथ धाम ब्लाक से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। गुरुवार को दिन में 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप सिंह उर्फ नंदन ने मंगरौरा, कैबिनेट मंत्री के भतीजे राकेश प्रताप सिंह ने पट्टी और सुशील कुमार सिंह ने बेलखरनाथ धाम ब्लाक में पर्चा भरा। इन तीनों ब्लाकों में भाजपा प्रत्याशी के अलावा और किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। इसी तरह रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक में कांग्रेस प्रत्याशी नीतू सरोज और बिहार में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रत्याशी सुशीला देवी ने नामांकन किया। इन दोनों ब्लाकों में और किसी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा। इससे इन पांच ब्लाकों में प्रत्याशियों के निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित होना तय है।
12 ब्लॉकों में 41 प्रत्याशी मैदान में
जबकि अन्य 12 ब्लाकों में कुल 41 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। छह ब्लाकों में प्रत्याशियों में आमने-सामने का मुकाबला होगा। जबकि छह ब्लाकों में दो से अधिक प्रत्याशियों में टक्कर होगी। बाकी बचे 12 ब्लाकों में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला शनिवार को 1014 क्षेत्र पंचायत सदस्य करेंगे। शनिवार को दिन में 11 बजे से तीन बजे तक मतदान चलेगा। तीन बजे के बाद मतगणना होगी। उसी दिन नतीजा घोषित होगा