![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_07_2021-19_09_2020-accident_20769921_21794960_3.jpg)
RGA न्यूज़
उदयपुर इलाके के पेडड़िया ग्राम सभा के नव निर्वाचित प्रधान रामहरी गौतम की सड़क हादसे में मौत हो गई।
बेकाबू पिकअप गाड़ी ने तेज गति से टक्कर मार दी थी। रामहरी को गंभीर चोट पहुंची थी। परिवार के लोग उन्हें उठाकर इलाज के लिए रायबरेली ले गए । वहां हालत गंभीर देख डाक्टरो नें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था लेकिन उनकी सांस थम गई
प्रयागराज, प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर इलाके के पेडड़िया ग्राम सभा के नव निर्वाचित प्रधान रामहरी गौतम की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बाइक पर घर जाते वक्त बेकाबू पिकअप गाड़ी की चपेट में आ गए थे। गंभीर हालत में उठाकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ घंटे बाद उनकी सांस थम गई।
थमी सांस तो टूट गई परिवार की आस
उदयपुर थाना क्षेत्र के पेडडिया ग्राम सभा के प्रधान 45 वर्षीय रामहरी गौतम पुत्र बाबूलाल गौतम बुधवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे बाइक पर पेडडिया चौराहे से घर जा रहे थे तभी सामने से आकर बेकाबू पिकअप गाड़ी ने तेज गति से टक्कर मार दी थी। रामहरी को गंभीर चोट पहुंची थी। परिवार के लोग उन्हें उठाकर इलाज के लिए रायबरेली ले गए । वहां हालत गंभीर देख डाक्टरो नें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था। मगर लखनऊ ले जाते वक्त रामहरी की रास्ते में सांस थम गई। यह दुखद खबर घर पहुंची तो परिवार के लोग सदमे में डूब गए। परिवार में कोहराम मचा है तो गांव और आसपास के लोग भी प्रधान की मौत से गमगीन हैं।
बाइक-कार की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल
अंतू थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास हाईवे पर कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के सहारे युवक को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भिजवाया है। युवक के गंभीर रूप से घायल होने से उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। दोपहर बाद पहचान होने पर युवक के परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए।