![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-26_11_2020-murder_jagran_21102237_21761458_7.jpg)
RGA न्यूज़
बदायूं में जमीन के विवाद में भाई की हत्या
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव नेहनगर मौजमपुर घोंचा में बुधवार की शाम जमीन के बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी डंड़ों से जमकर पीटा। पिटाई से छोटा भाई मरणासन्न हो गया।
बरेली, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव नेहनगर मौजमपुर घोंचा में बुधवार की शाम जमीन के बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी डंड़ों से जमकर पीटा। पिटाई से छोटा भाई मरणासन्न हो गया। स्वजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। सदर कोतवाली पुलिस के मीमो पर सिविल लाइंस पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। देर शाम तक इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।
गांव के चंद्रपाल का अपने भाई नरेत्तम से कई साल से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। बुधवार की शाम इसी विवाद को लेकर दोनों भाई आमने सामने हाे गए और उनमें झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ही शराब के नशे में थे। दोनों में गाली गलौज होने के बाद नौबत मारपीट पर आ गई। विवाद ने तूल पकड़ा तो चंद्रपाल ने अपने दो बेटों के साथ छोटे भाई नरोत्तम पर जानलेवा हमला कर दिया। उसकी लाठी डंड़ों से जमकर पिटाई कर दी।
लाठी डंड़ों के प्रहार से नरोत्तम खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया। मारने पीटने के बाद आरोपित भाई और उसके बेटे मौके से फरार हो गए। युवक की मरणासन्न स्थिति को देखते हुए स्वजन ने थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल लाकर भर्ती करा दिया। यहां उसकी देर रात करीब 12 बजे मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने नरोत्तम के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं। नरोत्तम अविवाहिता था। युवक की मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में एसएचओ संजीव शुक्ला ने बताया मृतक के स्वजन की ओर से घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। भाइयों में विवाद के मारपीट हुई है। तहरीर आने पर जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।