बांका में जमीन विवाद में अधेड़ की फरसा से काटकर हत्या, पुत्रबधु के साथ भी मारपीट, जमुआ गांव की घटना

harshita's picture

RGA न्यूज़

बांका में भूमि विवाद में पड़ोसियों ने अधेड की हत्‍या कर दी।

बांका में भूमि विवाद में पड़ोसियों ने अधेड की हत्‍या कर दी। मामला जमुआ गांव की है। जिस वक्‍त हत्‍या की गई उस वक्‍त वह शौच के लिए जा रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद अन्‍य लोगों के साथ भी मारपीट की गई।

बांका। थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में जमीन विवाद में अधेड़ की फरसा से काटकर हत्या कर दी गई। जख्मी को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर ले जाया गया था। जहां बुधवार की देर रात जख्मी की मौत हो गई। गुरुवार की संध्या शव गांव लाते ही पसरा मातमी सन्नाटा इस मामले में मृतक की पुत्रबधू हेमा देवी ने आधा दर्जन को आरोपित किया है।

शौच के लिए जाते समय पड़ोसी ने किया हमला 

जानकारी के मुताबिक जमुआ गांव में गोविंद मंडल अपने घर से शौच के लिए निकले हुए थे। तभी पड़ोसी ने उन पर हमला बोल दिया। स्वजनों ने इस मामले में पड़ोसी जितेंद्र मंडल, आनंदी मंडल, सुनील मंडल, किशोर मंडल, प्रमोद मंडल, अरविंद मंडल सहित अन्य लोगों पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। बताया कि जख्मी अवस्था में गोविंद मंडल को सदर अस्पताल लाया। जहां से चिकित्सक ने भागलपुर रेफर कर दिया। इधर इलाज के दौरान ही गोविंद की मौत हो गई।

एक दिन पहले दोनों के बीच हुआ था विवाद 

स्वजनों ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर ही एक दिन पूर्व झगड़ा हुआ था। उसके बाद सभी ने बदले की आग में इस कांड को अंजाम दे दिया। इस मारपीट की वारदात में मृतक की पुत्रबधू हेमा देवी, पोती साक्षी कुमारी भी जख्मी हो गई हैं। थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पहले भी दोनों कई बार भिड़ चुके थे आपस में 

गांव के लोगों की माने तो इससे पहले भी दोनों के बीच भूमि विवाद में भिड़त हो चुकी थी। हर बार गांव वालों के हस्‍तक्षेप के बाद मामला शांत हो जाता था, लेकिन इस बार विवाद के बाद बात हत्‍या तक पहुंच गई। गांव में हत्‍या के बाद तनाव बना हुआ है। इसको देखते हुए पुलिश गश्‍त कर रही है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.