![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_06_2021-crime_logo_21742603_8.jpg)
RGA न्यूज़
मधेपुरा का चरवाहा स्कूल इन दिनों शराब तस्करों का अडडा बन गया है।
मधेपुरा का चरवाहा स्कूल इन दिनों शराब तस्करों का अडडा बन गया है। पुलिस ने छापेमारी कर सरपंच के बेटे को पकड़ा है। साथ ही शराब भी जब्त की है। स्कूल से शराब की सप्लाई की जा रही थी
(मधेपुरा)। पुलिस ने शराब के साथ तो तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया। थानाअध्यक्ष रविश रंजन ने बताया कि सूचना मिली की चौसा पश्चिमी पंचायत कर चरवाहा विद्यालय परिसर के भूसा घर से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक अभय कुमार यादव व सहायक अवर निरीक्षक जय कृष्ण यादव को दल बल के साथ छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान 375 एमएल की 17 बोतल शराब के साथ दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो व्यक्ति भागने मे सफल रहा।
गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में चौसा पश्चिमी पंचायत के सरपंच रीता देवी के पुत्र मुकेश कुमार व गौरव कुमार के रूप में पहचान किया गया है। जबकि दो अन्य व्यक्ति क्रमश: सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र यादव व एक अन्य पुत्र रूपेश कुमार मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी नियम को पालन कराने के लिए चौसा पुलिस संकल्पित है। मौके पर प्रदीप कुमार, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार धर्मेंद्र कुमार, बेंगो पासवान आदि मौजूद थे।
दस बोतल विदेशी व दो लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
संसू, रानीगंज(अररिया): रानीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम रानीगंज बस स्टैंड में छोले भटूरे के ठेला में तलाशी लेकर दस बोतल विदेशी व दो लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई। रानीगंज थाना के एएसआइ हृदयनारायण ङ्क्षसह ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान रानीगंज बाजार में घूम रहे थे कि सूचना मिली कि रानीगंज बस स्टैंड स्थित राकेश कुमार गुप्ता अपने लकड़ी के ठेले नुमा गुमटी में छोले भटूरे व अंडा बेचने की आड़ में देशी व विदेशी शराब बेचता है। सूचना सत्यापन के लिए गुप्ता के छोले भटूरे की दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान पर छोले भटूरे व अंडा खाने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी तथा पुलिस बल को देखकर राकेश कुमार गुप्ता भागने का प्रयास किया।जिसे पुलिस बल की सहायता से पकड़ लिया। इसके बाद ग्राहकों के सामने ठेला की तलाशी लिया जिससे प्लास्टिक के दो लीटर वाला बोतल में भरा देशी चुलाई शराब व 375 मिली का दस बोतल इम्पेरियल ब्लू नामक विदेशी शराब बरामद किया गया। ततपश्चात बरामद शराब का जब्ती सूची तैयार कर राकेश को गिरफ्तार कर रानीगंज थाना लाया गया। रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।