![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_06_2021-arresting_logo_21743038_0.jpg)
RGA न्यूज़
कटिहार में दलित महिला के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है।
कटिहार में दलित महिला के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत करने पर आरोपित युवके के भाई धमकी दे रहा था इसके बाद महिला ने एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने उसके भाई को गिरफतार कर लिया है।
(कटिहार)। बरारी थाना क्षेत्र के एक गांव मे एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना वायरल करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने गुरूवार को वीडियो वारयल होने के बाद बरारी थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडि़ता को धमकी देने के आरोप में आरोपित के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक फरार बताया जाता है। बरारी थाना में दर्ज मामले में पीडि़ता ने कहा है कि वह मु ताबरक के पटसन खेत मे काम करने गई थी। शिशिया निवासी मु तबारक उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। इसके बाद इसे वायरल कर दिया।
शिकायत करने पर दी जा रही थी धमकी
महिला ने बताया कि जब इस संबंध में आरोपित के भाई मु इब्राहीम उर्फ भोला से शिकायत करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। लोक लाज के कारण घटना के दिन पुलिस को सूचना नहीं दिया। इस बीच आरोपित ने अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद महिला ने लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोापित तबरेज के बड़े भाई इब्राहिम को गिरफ्तार कर लिया। सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बरारी थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली। शिशिया स्थित आरोपित के घर छापामारी कर उसके भाई को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीडिता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।
आरोपित को गिरफ्तार करने की लोग कर रहे मांग
गांव के लोगों ने बताया कि आरोपित युवक का चरित्र ठीक नहीं है। वह पहले भी इस तरह की कोशिश कर चुका है। इस बार उसने सारी हदें पार कर दी। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है। साथ ही आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।