![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_07_2021-shabana_khandelwal_21814423.jpg)
RGA न्यूज़
शबाना खंडेलवाल ने जेल प्रशासन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस की प्रदेश महासचिव शबाना खंडेलवाल ने लगाया जेल प्रशासन पर पति की साजिशन हत्या करने आरोप। जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे रवि खंडेलवाल। बुखार आने के बावजूद लगा दी कोरोना वैक्सीन। तबियत बिगड़ने से बाद में हुई मौत।
आगरा, कांग्रेस की प्रदेश महासचिव शबाना खंडेलवाल ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जेल प्रशासन पर उनके पति रवि खंडेलवाल की साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजी जेल, डीएम समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की है।
गुरुवार को कावेरी ग्रांड कैलाश विहार स्थित निवास पर प्रेसवार्ता में शबाना खंडेलवाल ने बताया कि उनके पति रवि खंडेलवाल जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। उनके पति ने उन्हें 12 अप्रैल को लिखे पत्र में बताया था कि उन्हें लगातार बुखार आ रहा है। दवा लेने पर भी तबियत ठीक नहीं हो रही है। इसके बावजूद 16 अप्रैल को उनके पति को कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई, जिसके बाद उनकी तबियत और अधिक बिगड़ गई। इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई। जेल में तैनात सिपाही ने 27 अप्रैल को वाट्सएप काल कर उन्हें पति की तबियत खराब होने और एसएन मेडिकल कालेज पहुंचने को कहा। जब वह एसएन पहुंचीं तो उनके पति को लखनऊ रेफर कर दिया गया। जिस एंबुलेंस से उनके पति को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया, उसमें केवल छोटा कैप्सूल सिलेंडर था। लखनऊ टोल से पहले ही आक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया। हंगामा करने पर जेल से दो सिलेंडर भेजे गए। रात 8:30 बजे लखनऊ पहुंचे तो जेल प्रशासन ने कोई मदद नहीं की। लोगों की सहायता से उन्होंने अपने पति को किंग जार्ज मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, लेकिन तब तक इंफेक्शन काफी बढ़ गया था। 14 मई को इलाज के दौरान उनके पति की मौत हो गई।
शबाना खंडेलवाल ने कहा कि जब उनके पति का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, तो उन्हें कोरोना की वैक्सीन क्यों लगाई गई। उनके पति की जान जेल प्रशासन के अधिकारियों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के चलते गई है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।