![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-weather_meter_21761662_8.jpg)
RGA न्यूज़
आसमान से बरस रही आग, बारिश को तरस रहे लोग
मौसम को लेकर इस बार वैज्ञानियों की भविष्यवाणी भी सटीक नहीं बैठ रही है। कुछ दिन पहले अन्य सालों के मुकाबले इस बार ज्यादा बारिश की संभावना जताई जा रही थीं लेकिन अभी तक एेसा होता नहीं दिख रहा है।
अलीगढ़, मौसम को लेकर इस बार वैज्ञानियों की भविष्यवाणी भी सटीक नहीं बैठ रही है। कुछ दिन पहले अन्य सालों के मुकाबले इस बार ज्यादा बारिश की संभावना जताई जा रही थीं, लेकिन अभी तक एेसा होता नहीं दिख रहा है। जुलाई में भी 10 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन एक भी दिन बारिश नहीं हुई है। जून में भी अपेक्षाकृत कम बारिश हुई थी। लोग बारिश को तरस गए हैं। आसमान से भी आग बरस रही है। सबसे अधिक परेशान किसानों को हो रही है। किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। वही, मक्का व बाजरा की बुबाई में भी देरी हो रही है।
मौसम विभाग की ओर से इस बार पिछले सालों के मुकाबले कई गुना अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की जा रही थी। ऐसे में किसानों के चेहरे खिले हुए थे। वह जून के अंतिम सप्ताह तक धान की रोपाई करने की तैयारी कर रहे थे। इसी के हिसाब से धान की पौध तैयारी कराई गई थीं। अन्य फसलों के लिए भी इसी भविष्यवाणी के आधार पर तैयारी थी, लेकिन अब तक अन्य सालों के मुकाबले भी बारिश नहीं हुई है। जून में भी महज 23.44 एमएम ही बारिश हुई थी। अब जुलाई में भी 10 दिन का समय निकल चुका है, लेकिन अब तक बारिश नहीं हुई है, जबकि अन्य सालों में जुलाई में बारिश की शुरुआत हो जाती थी। बारिश न होने के चलते लोग परेशान हैं। सभी को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
पांच साल में बारिश के आंकड़े
साल, जून, जुलाई
2017,795,277
2018, 78,1647
2019, 431,724
2020, 68,105
2021, 23, 00