![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-investigation_1_21776763_105641732_6.jpg)
RGA न्यूज़
नौरंगाबाद छावनी में नट वाली गली के पास संजय के मकान में किराए पर रहता था।
मूलरूप से बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के शाहजहांपुर निवासी 50 वर्षीय वीरपाल फिलहाल नौरंगाबाद छावनी में नट वाली गली के पास संजय के मकान में किराए पर रहता था। राजमिस्त्री का काम करता था। पत्नी व बच्चे अलीनगर में किराए पर रहते हैं।
अलीगढ़, गांधीपार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद छावनी के रहने वाले राजमिस्त्री वीरपाल की मौत को लेकर पुलिस उलझी हुई है। प्राथमिक जांच के पुलिस अधिक शराब पीने से मौत होने का मामला मान रही थी। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत की बात ने पुलिस को उलझा दिया है। स्वजन ने भी किसी पर आरोप नहीं लगाया है। वहीं मोहल्ले के लोग भी राजमिस्त्री से ज्यादा ताल्लुक नहीं रखते थे। ऐसे में वीरपाल की मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस डाक्टरों से राय लेगी। तय किया जाएगा कि सिर में चोट खुद गिरने की वजह से लगी या फिर किसी ने प्रहार किया।
यह हैै मामला
मूलरूप से बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के शाहजहांपुर निवासी 50 वर्षीय वीरपाल फिलहाल नौरंगाबाद छावनी में नट वाली गली के पास संजय के मकान में किराए पर रहता था। राजमिस्त्री का काम करता था। पत्नी व बच्चे अलीनगर में किराए पर रहते हैं। मोहल्ले के लोगों के मुताबिक, वीरपाल के घर किसी का आना-जाना नहीं था। मंगलवार शाम पांच लोगों ने उसे आखिरी बार देखा था। बुधवार रात करीब नौ बजे उसके कमरे से बदबू आ रही थी। सूचना पर एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, सीओ द्वितीय मोहसिन खान, इंस्पेक्टर गांधीपार्क हरिभान सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। वीरपाल का शव जमीन पर बैठने की अवस्था में पड़ा था। पुलिस को कमरे से इस्तेमाल किए हुए देसी शराब व कुट्टू के 30-40 पाउच मिले हैं। वहीं स्वजन का कहना है कि वीरपाल शराब पीने का आदी था। इसीलिए पत्नी व बच्चे भी अलग रहते थे। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत होने की बात पता चली है। ऐसे में पुलिस उलझ गई है। एसपी सिटी ने बताया कि सिर में चोट के स्वभाव के बारे में डाक्टरों से राय ली जाएगी। हो सकता है कि सिर में चोट गिरने की वजह से लगी हो। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।