![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_06_2021-vegetable1_21736060_3.jpg)
RGA न्यूज़
उत्पादन बढ़ने के कारण थोक बाजार में सब्जियों की आवक बढ़ गई है। इससे रेट भी गिरा है।
मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष का कहना है कि हरी सब्जियों का उत्पादन अधिक होने से रेट में गिरावट हुई है। जब तक तेज बारिश नहीं होगी सब्जियों की कीमत स्थिर रहने के आसार हैं। बारिश होने उत्पादन पर फिर से असर पड़ेगा।
प्रयागराज, पिछले कई दिनों से मौसम साफ होने से खेतों में हरी सब्जियों का उत्पादन अधिक हुआ। इससे प्रयागराज की थोक मंडी में सब्जियों की आवक भी बढ़ गई है। इससे हरी सब्जियों की कीमतों में गिरावट हुई है। शुक्रवार को भी सब्जियों की दामों में और कमी हुई। इससे फुटकर रेटों में भी गिरावट के आसार हैं।
आलू व प्याज के स्थिर हैं दाम
मुंडेरा मंडी में सब्जियों की भरमार होने से शुक्रवार को नेनुआ, भिंडी 10-10 रुपये किलो, खीरा आठ से 10 रुपये, बैगन 12 रुपये, करैला 10 रुपये, टमाटर 18 से 20 रुपये किलो बिका। कद्दू, लौकी के दाम छह-सात रुपये से लेकर आठ-नौ रुपये किलो रहा। परवल 15-16, चौरा का दाम भी कमोवेश 15-16 रुपये किलो रहा। आलू और प्याज की कीमतें यथावत हैं।
सब्जियों के दोगुने हो गए थे रेट
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों लगातार बारिश होने के कारण हरी सब्जियों के खेत में बर्बाद होने के कारण मंडी में आवक बहुत कम हो गई थी। इससे सब्जियों के रेट दोगुने तक चढ़ गए थे। वहीं अब सब्जियों के रेट में फिर गिरावट होने लगी है। इससे महंगाई की जबर्दस्त मार झेल शहरियों को कुछ राहत मिली है। फिलहाल सब्जियों की कीमतें कुछ दिनों तक ऐसे बने रहने के आसार हैं
बारिश से उत्पादन पर फिर पड़ेगा असर
मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि हरी सब्जियों का उत्पादन अधिक होने से रेट में गिरावट हुई है। जब तक तेज बारिश नहीं होगी, सब्जियों की कीमतों स्थिर रहने के आसार हैं, क्योंकि बारिश होने उत्पादन पर फिर से असर पड़ेगा।