RGA न्यूज़
बरेली में किसानों को नहीं हो रहा गेहूं खरीद का भुगतान,
शासन द्वारा किसानों को उनकी फसल का सही भुगतान मिले इसके लिए सरकारी क्रय केंद्रों में गेहूं की खरीद की गई। मंडल में खरीद के लिए कुल 548 क्रय केंद्र खोले गए थे। जिनमें कुल 147329 किसानों से 796419.33 टन गेहूं खरीद की गई थी
बरेली, शासन द्वारा किसानों को उनकी फसल का सही भुगतान मिले इसके लिए सरकारी क्रय केंद्रों में गेहूं की खरीद की गई। मंडल में खरीद के लिए कुल 548 क्रय केंद्र खोले गए थे। जिनमें कुल 147329 किसानों से 796419.33 टन गेहूं खरीद की गई थी। शासन का स्पष्ट आदेश था कि किसानों को खरीद के 72 घंटों के भीतर ही भुगतान किया जाए। लेकिन मंडल में 72 घंटे तो दूर तौल बंद होने के 15 दिन बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसानों को अभी 1636.99 लाख का भुगतान किया जाना शेष है।
सबसे अधिक शाहजहांपुर को करना है भुगतान
मंडल के चारों जिलों में कुल 147329 किसानों से हुई खरीद में सरकारी आंकड़ों में 98.96 प्रतिशत धनराशि का भुगतान कर दिया गया है। बावजूद इसके जिले में अभी भी पांच हजार किसानों को 1636.99 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है। सबसे अधिक भुगतान शाहजहांपुर में 596.10 लाख रुपये, बरेली में 573.62 लाख रुपये, बदायूं में 262.97 लाख रुपये, पीलीभीत में 204.30 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है।
पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हुई खरीद
सरकारी आंकड़ों की बात करें तो इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक किसानों के साथ ही अधिक गेहूं की खरीद हुई है। आरएमओ राममूर्ति वर्मा के मुताबिक पिछले वर्ष कुल 71712 किसानों से 528801.44 टन गेहूं खरीद हुई थी। जबकि इस बार कुल 147329 किसानों से 796419.33 टन गेहूं खरीद हुई है।
पिछले वर्ष की तुलना में गेहूं खरीद अधिक हुई है। भुगतान भी तेजी से किया जा रहा है। शेष रह गए भुगतान को भी जल्द किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।