![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-04_05_2021-university_postponed_online_classes_till_may_15_21613664_21761712_1.jpg)
RGA न्यूज़
अध्ययन के लिए तीन सदस्य विशेषज्ञ समिति का हुआ गठन
विश्वविद्यालय के विधि अध्ययन संकाय की बैठक विधि विशेषज्ञ व संकाय के सदस्यों के साथ गुरुवार को आनलाइन संपन्न हुई। इस दौरान विश्वविद्यालय में विधि विषय पाठ्यक्रम से संबंधित कामन सिलेबस और नई शिक्षा नीति से संबंधित जुड़े बिंदुओं पर विचार किया गया।
बरेली, विश्वविद्यालय के विधि अध्ययन संकाय की बैठक विधि विशेषज्ञ व संकाय के सदस्यों के साथ गुरुवार को आनलाइन संपन्न हुई। इस दौरान विश्वविद्यालय में विधि विषय पाठ्यक्रम से संबंधित कामन सिलेबस और नई शिक्षा नीति से संबंधित जुड़े बिंदुओं पर विचार किया गया। वहीं बीओएस-ला ने सर्वसम्मति से अध्ययन के लिए तीन सदस्यों की विशेषज्ञ समिति का गठन किया। इसमें डा. अमित सिंह को अध्यक्ष, बरेली कालेज से डा. प्रदीप कुमार व केजीके कालेज, मुरादाबाद से डा. सुकृति त्यागी को सदस्य नामित किया गया। कमेटी विश्वविद्यालय में विधि विषय पाठ्यक्रम में कामन सिलेबस और एनइपी से संबंधित सभी बिंदुओं पर विचार कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस अवसर पर समन्वयक डा. अशोक कुमार, डा. धर्मेंद्र सिंह, प्रोफेसर मोहम्मद अशरफ, प्रोफेसर प्रीति सक्सेना शामिल रहीं।