![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
लोक निर्माण विभाग में अफसरों की निष्क्रियता के मामले सामने आते जा रहे हैं। अफसर कमरों से निकल नहीं रहे हैं और मौके पर घटिया काम करके सरकार की छवि को धूमिल करने का पूरा प्रयास किए जा रहे हैं। जनता के लिए काम तो कराए जा रहे हैं लेकिन काम ऐसे हो रहे हैं जो टिकाऊ नहीं है। फरीदपुर में पडेरा रोड के निर्माण कराने की मंजूरी सरकार ने दी है। इस पर काम भी हो रहा है। लेकिन काम ऐसा है कि सरकार की छवि को धूमिल होना तय है। इस मार्ग पर किलोमीटर दो से आठ तक निर्माण कार्य चल रहा है। दो माह पूर्व कुछ काम हो गया है। लेकिन जो काम हुआ है उसमें लग रहा है कि अफसरों ने मार्ग का निरीक्षण नहीं किया है। दो माह पूर्व बनाई गई सड़क की स्थिति यह है कि यह कई जगह उखड़ गई है। सड़क पर तारकोल ही नहीं डाला गया है। जो बजरी डाली जा रही है उसकी मोटाई भी कम है। किलोमीटर चार पर पिछले माह ही काम हुआ है लेकिन अब यह मार्ग फिर पहले जैसा हो गया है। सड़क पर बजरी उखड़कर एकत्र हो गई। जानकारों का कहना है कि बजरी की मोटाई 11.2 से 13.2 मिमी तक होनी चाहिए लेकिन यह इससे भी कम मोटाई की है।
हालत यह है कि सड़क पर तारकोल नहीं डालकर उसको बचाया जा रहा है। इससे जगह जगह सड़क उधड़ी है। एई व जेई मौके पर जाकर कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण नहीं कर रहे इसलिए निर्माणदायी संस्था भी मनमानी कर रही। विभागीय अफसरों के मिलीभगत का यह नमूना इस मार्ग पर देखा जा सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि कार्य की गुणवत्ता से समझौता कर कार्य को संतोषजनक बताकर पूरा दिखाया जा रहा है। लोनिवि के निर्माण खंड के इस कार्य के बारे में अधिशासी अभियंता से बात करनी चाही लेकिन उनका फोन नहीं उठा। अधीक्षण अभियंता पीके सक्सेना ने बताया कि निर्माण खंड के अफसर यदि लापरवाही बरतेंगे और सड़क की गुणवत्ता प्रभावति होगी तो निर्माणदायी संस्था और अफसर दोनों जिम्मेदार होगें। बताया कि सहायक अभियंता, अवर अभियंता को गुणवत्ता देखनी चाहिए। मैं खुद फरीदपुर पडेरा मार्ग का निरीक्षण कर मामले को देखूगा।