![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_06_2021-fir_21739403_0.jpg)
RGA न्यूज़
साली की हकीकत पता चली तो उड़े जीजा के होश, बाेला- पहले खुद को कुंवारी बताकर की जबरन शादी
यूपी के बरेली में साली से परेशान जीजा का मामला सामने आया। जिसके चलते जीजा ने पुलिस की शरण ली है।पीड़ित का कहना है कि उसकी साली ने पहले तो खुद को कुंवारी बताते हुए उसके भाई से शादी कर ली।
बरेली, यूपी के बरेली में साली से परेशान जीजा का मामला सामने आया। जिसके चलते जीजा ने पुलिस की शरण ली है।पीड़ित का कहना है कि उसकी साली ने पहले तो खुद को कुंवारी बताते हुए उसके भाई से शादी कर ली। इसके बाद वह पति पर मां बाप से अलग रहने का दबाव बनाने लगी। जब जीजा को साली के पूर्व से ही विवाहित होने की बात पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मामले में एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने दो अज्ञात सहित दस नामजद आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बोला- लड़की पक्ष ने जबरन कराया ब्याह
मामला बारादरी थाना क्षेत्र का है।पीड़ित ने बताया कि उसके भाई की शादी नवंबर 2020 में लखीमपुर की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। विवाह के बाद दोनों परिवारों का एक दूसरे यहां आना जाना शुरु हाे गया।पीड़ित का आरोप है कि इस बीच भाभी की बहन मौका पाकर उसके कमरे में घुस आई और उसे बाहर भेज दिया। जिसके बाद उसने कई आरोप लगाकर विवाह का दबाव बनाया। लड़की पक्ष के लोगों ने भी उसका जबरन ब्याह करा दिया।
विरोध करने पर कर रही पांच लाख की मांग
पीडित के अनुसार ब्याह करने के कुछ दिनों के बाद उसकी हकीकत सामने आई। पता चला कि वह तो पहले से ही विवाहित है।इस बात का जब उसने विरोध किया तो युवती ने उसे फंसाने की धमकी देते हुए उससे पांच लाख रुपए की मांग कर डाली।युवक का कहना है कि जब उसने रुपए देेने से मना कर दिया तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और उस पर दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज करा दिया।जिसके बाद उसने एसएसपी से मामले की शिकायत की। पूरा मामला जानने के बाद एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामले में दोनों पक्षों की आेर से रिपोर्ट लिखाई गई है।मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी निकलकर सामने आएगा उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। नीरज मलिक, इंस्पेक्टर बारादरी