![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_07_2021-tipeu_tipu_21796101_1.jpg)
RGA न्यूज़
सपा ने पंचायत चुनाव में धांधली के आरोप में 11 जुलाई को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन का ऐलान किया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्देश दिया है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव और ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन में हुई धांधली के विरोध में प्रदेश के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे
लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में जमकर धांधली की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव और ब्लाक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अराजकता और हिंसा कर लोकतंत्र का उपहास किया है। इसके विरोध में सपा ने 11 जुलाई को पूरे प्रदेशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्देश दिया है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव और ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन में हुई धांधली के विरोध में प्रदेश के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।