![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_07_2021-bijnor_voilence__21814928.jpg)
RGA न्यूज़
बिजनौर में थाने पर हंगामे के दौरान की तस्वीर।
बिजनौर के चांदपुर में दो गुट आपस में भिड़ गए इनका आरोप है कि बीडीसी वोटर को उठाया गया है। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट व फायरिंग हो गई। वहीं बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशी ने अपने ही पार्टी पर आरोप लगाते हुए नामांकन पत्र वापस ले लिया।
मेरठ, उत्तर प्रदेश ब्लाक प्रमुख चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को नामांकन किया गया था। आज नामांकन पत्र वापसी का समय है, इसके मद्देनजर कई जगहों पर नामांकन पत्र खारिज होने के विरोध में हंगामा हुआ है। वहीं बिजनौर के चांदपुर में दो गुट आपस में भिड़ गए, इनका आरोप है कि बीडीसी वोटर को उठाया गया है। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट व फायरिंग हो गई। इसके बाद एक गुट थाने पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया इस दौरान पुलिस से नोकझोक भी हो गई। इसके अलावा बुलंदशहर में एक विचित्र घटना हो गई। भाजपा प्रत्याशी ने अपने ही दल पर गंभीर आरोप लगाते हुए नामांकन पत्र वापस ले लिया।
बिजनौर में बीडीसी वोटर उठाने को भिड़े दो गुट, फायरिंग
चांदपुर ब्लाक प्रमुखी चुनाव को लेकर वोटरों को कब्जे में करने की जोर आजमाइश तेज है। जलीलपुर ब्लाक की भाजपा प्रत्याशी कुंतेश देवी व निर्दलीय प्रत्याशी रीना धारीवाल के समर्थकों के बीच वोट उठाने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी के पुत्र व विहिप नेता कपिल चौधरी व अन्य से मारपीट की। साथ ही उन पर फायरिंग का भी आरोप है। वहीं, कपिल के साथी की कार भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दी। इसके बाद कपिल चौधरी समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस व उनके बीच नोकझोंक हुई। सूचना पर भाजपा नेता भी कपिल के समर्थन में कोतवाली पहुंच गये। स्थिति तनाव पूर्ण होते ही नूरपुर, हीमपुर व अन्य थानों की पुलिस बुला ली गई।
बलंदशहर में भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया
गुलावठी ब्लाक प्रमुख पद के लिए भाजपा प्रत्याशी किरनपाल सिंह ने नामांकन पत्र वापस लिया। उन्होंने भाजपा के कुछ लोगों पर सपा प्रत्याशी नेहा यादव का साथ देने का आरोप भी लगाया। साथ ही कहा की पुलिस प्रशासन का रवैया भी मेरे खिलाफ है। उनके चुनावी मैदान छोड़ने से अब सपा समर्थित प्रत्याशी नेहा यादव का ब्लाक प्रमुख बनना तय माना जा रहा है।
सहारनपुर में सपा व भीम आर्मी का हंगामा
ब्लाक प्रमुख पद के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र जमा करने के साथ ही नामांकन पत्रों की जांच भी हुई थी। जिसमें गंगोह में सपा प्रत्याशी, मुजफ्फराबाद में संयुक्त मोर्चा की प्रत्याशी व बलियाखेड़ी ब्लाक में आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी के नामांकन पत्र जांच में खारिज कर दिये गए थे। जिसका विपक्षी दलों ने विरोध किया था। शुक्रवार को सपा ने इसके खिलाफ हकीकतनगर स्थित धरना स्थल पर धरना शुरू कर दिया है। वहीं भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव कमल वालिया के हमलावरों की गिरफ्तारी और बलियाखेडी ब्लाक में नामांकन करने वाली मीनाक्षी का नामांकन गलत तरीके से खारिज किये जाने के विरोध में प्रदर्शन कर पुलिस लाईन में एसएसपी व कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।