बिजनौर में बस और ट्रक की टक्कर में चालक समेत पांच लोग घायल, ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेसवे पर दो हादसे

harshita's picture

RGA न्यूज़

सड़क हादसों में कुल सात लोग घायल ।

बिजनौर व बागपत में तीन दर्दनाक हादसे हो गए। इसमें करीब चालक परिचाल समेत सात लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है। बिजनौर-नुररपुर मार्ग पर हुए बस व ट्रक हादसे में चालक समेत कुल पांच लोग घायल हो गए।

मेरठ। बिजनौर व बागपत में तीन दर्दनाक हादसे हो गए। इसमें करीब चालक परिचाल समेत सात लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है। बिजनौर-नुररपुर मार्ग पर हुए हादसे में चालक समेत कुल पांच लोग घायल हो गए जबकि ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस वे पर हुए दो हादसों में दो चालक परिचाल घायल हुए हैं। ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस पर हुए हादसे में एक ट्रक भी पलट कर पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया।

बिजनौर-नूरपुर मार्ग पर ग्राम सुमालखेड़ी के निकट चंडीगढ़ से बिहार जा रही बस व हल्दौर से बिजनौर आरहे ट्रक की आमने सामने की टक्कर में बस व ट्रक चालक गंभीर घायल हो गये। बस परिचालक सहित तीन लोग मामूली रूप से घायल होगये। पुलिस ने घायलो को उपचार के लिये भिजवाया साथ ही दोनों वाहनों को हटवा कर सड़क के दोनों ओर लगा जाम खुलवाया।

शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे चंडीगढ से विहार जारही बस की जिसमे 76 यात्री सवार थे बिजनौर नूरपुर मार्ग पर ग्राम सुमामखेड़ी के निकट विपरीत दिशा ,हल्दौर से आरहे ट्रक से टक्कर होगई।जिसके चलते बस चालक सहारनपुर पुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र बलवीर सिंह,ट्रक चालक वरियार जनपद मैनपुरी निवासी शीलू पुत्र छोटू गंभीररूप से घायल होगये।बस परिचालक अजय कुमार पुत्र नंदलाल ग्राम उबिया झारखण्ड निवासी,अमन पुत्र उमेश निवासी धनक पुर मोहाली पंजाब , सिकंदर पुत्र सुखवीर निवासी चांदपुर जनपद आरबिया विहार व ट्रक हैल्पर वीरसिंह पुत्र मिठूलाल निवासी रंधोली जनपद इटावा को मामूली चोटें आई। दुर्घटना से मार्ग पर जाम लग।गया ।सूचना पर मौके पर।पहुंचे सीओ सदर व प्रभारी निरीक्षक ने दोनों वाहनों को हटवा कर जाम को खुलवाया।

स्टर्न पेरिफेरल-एक्सप्रेस वे पर दो अलग अलग हादसे

बागपत में ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस वे पर दो अलग- अलग हादसे हो गए। जिसमें चालक परिचालक समेत दो घायल हो गए। इस दौरान एक ट्रक भी एक्‍सप्रेस वे पर पलट गया। घायलों को राहगीरों ने किसी अस्पताल में भर्ती कराया है। सिगोली तगां गांव के पास ट्रक को बचाने के प्रयास मे दूसरा ट्रक पलट एक्सप्रेस वे के किनारे पलट गया। इसके अलावा ग्राम लहचौडा के पास टायर पंचर हो जाने पर ट्रक मे केन्टर चालक ने मारी टक्कर। चालक परिचालक घायल अवस्था में राहगीरों ने किसी अस्पताल में भर्ती कराया है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.