हाईवे पर ट्रक लूटकर चालक को फेंक देते थे जंगल में, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़

harshita's picture

RGA न्यूज़

बुलंदशहर में ट्रक लूट गैंग का खुलासा।

सिकंदराबाद पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर ट्रक लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। बदमाशों ने नोएडा से ट्रक लूटने के बाद चालक को हाथ-पैर बांधकर एक गांव के पास झाड़ियों में फेंक दिया था 

बुलंदशहर। सिकंदराबाद पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर ट्रक लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। बदमाशों ने नोएडा से ट्रक लूटने के बाद चालक को हाथ-पैर बांधकर एक गांव के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने ट्रक को मय माल के बरामद करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। चालक को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिन बुधवार को गाजियाबाद के सिहानी गेट के शिव्वनपुरा निवासी संजीव कुमार पुत्र योगराज ने कोतवाली सिकंदराबाद पुलिस को सूचना दी कि छह जुलाई की रात को गाजियाबाद से जेवर पहुंचाने के लिए उसकी ट्रांसपोर्ट के ट्रक में सरिया लोड किया गया था। सात जुलाई की सुबह चार बजे ट्रक चालक लाल बहादुर गाजियाबाद से ट्रक लेकर रबूपुरा के लिए चला था, किंतु ट्रक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा है। चालक के फोन न उठाने पर ट्रक में लगे जीपीएस से लोकेशन ट्रेस की गई तो ट्रक के सिकंदराबाद के जोखाबाद इंडस्ट्री एरिया में होने का पता चला है।

 सूचना पर सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर उक्त ट्रक को गांव तिलबेगमपुर से ग्राम सालेहपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर मुर्गी फार्म के पास दबिश दी। वहां छह-सात लोगों द्वारा ट्रक को धक्का लगाकर स्टार्ट करने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को बरामद करते हुए चार आरोपियों को दबोच लिया, जबकि तीन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। ट्रक के अंदर से समस्त सरिया भी बरामद हो गया।

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए चारों आरोपियों की पहचान मुकर्रम पुत्र शमशाद, बिलाल पुत्र शाहिद, नदीम पुत्र फजर मौहम्मद एवं मुशरफ पुत्र शमशाद निवासी निवासी ग्राम तिलबेगमपुर थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर के रूप में हुई। आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा ट्रक को 7 जुलाई की सुबह एलजी गोल चक्कर नोएडा के पास लूटा गया था। आरोपियों ने पहले एक आरोपी नदीम की कार को ट्रक के सामने लगाकर उसे रूकवाया और ट्रक को लूटने के बाद उसे सिकंदराबाद क्षेत्र में लेकर आ गए। चालक के हाथ-पैर बांधकर और मुंह में कुछ जहरीला पदार्थ डालकर उसे गांव घोड़ी बछेड़ा में एक स्थान पर फेंक दिया था।

आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सिकंदराबाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने पीड़ित चालक को गांव घोड़ी बछेड़ा के पास से झाड़ियों से हाथ-पैर बंधे हुए की हालत में बरामद कर लिया। पुलिस ने पूछताछ कर चारों आरोपियों का चालान कर दिया है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.