राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर कोरोना का साया, अबतक संशोधित तिथि जारी नहीं

harshita's picture

RGA न्यूज़

राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर कोरोना का साया, अबतक संशोधित तिथि जारी नहीं

दरभंगा। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के आयोजन को लेकर फिलहाल नई तिथि जारी नही

दरभंगा। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के आयोजन को लेकर फिलहाल नई तिथि जारी नहीं की गई है। 11 जुलाई 2021 को परीक्षा संभावित थी। जिसे बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्थगित कर दिया है। बिहार राज्य नोडल केंद्र मिथिला विश्वविद्यालय ने अब तक तीन बार परीक्षा की तिथि स्थगित की है। केंद्र ने परीक्षा के आयोजन के लिए सबसे पहले 10 अप्रैल 2021, इसके बाद 30 जून 2021 फिर 11 जुलाई 2021 संशोधित परीक्षा तिथि जारी की गई थी।लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण 11 जुलाई को भी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं हो सकेगा। बार-बार परीक्षा आयोजन की तिथि को स्थगित करने को लेकर परीक्षार्थियों में अब रोष देखा जा रहा है।

परीक्षार्थियों की माने तो जब सरकार ने कॉलेजों को खोल दिया है, तो फिर परीक्षा आयोजित क्यों नहीं की जा रही है। बता दें कि 11 जुलाई को बिहार के 11 शहरों के लगभग तीन सौ केंद्रों पर परीक्षा तय थी। प्रवेश परीक्षा में एक लाख 36 हजार सात सौ 72 अभ्यर्थी शामिल होनेवाले थे। प्रवेश परीक्षा के लिए आरा, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया और हाजीपुर में केंद्र बनाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक अगले 18 जुलाई के बाद परीक्षा ली जा सकती है। इसको लेकर तैयारी चल रही है। कोट :

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के आयोजन को लेकर अभी संशोधित तिथि जारी नहीं की गई है। बिहार सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। 11 जुलाई को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी थी। सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक टाल दिया गया है। प्रो. अशोक कुमार मेहता, राज्य नोडल पदाधिकारी, बीएड केंद्र लनामिवि, दरभंगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.