![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_07_2021-muzaffarpur_bank_loot_2_21814921.jpg)
RGA न्यूज़
एसएसपी व सडीपीओ समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
सूचना संग्रह कर गुरुवार की रात कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन दोनों से पूछताछ कर सत्यापन के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों द्वारा बैंक में धावा बोलकर 6.82 लाख रुपये लूट लिए गए थे।
मुजफ्फरपुर, सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा में हुए एसबीआइ से लूट मामले में लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है। ये टीम सूचना संग्रह कर गुरुवार की रात कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन दोनों से पूछताछ कर सत्यापन के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि गुरुवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधियों द्वारा बैंक में धावा बोलकर 6.82 लाख रुपये लूट लिए गए थे। इस दौरान फायरिंग भी किया गया था।
जांच को एसएसपी व एसडीपीओ समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज व बाहर का वीडियो में अपराधियों का करतूत साफ कैद है। प्रारंभिक जांच के आधार पर अपराधियों की पहचान का दावा किया जा रहा। मगर अब तक लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर देर रात तक कई जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई है। इसमें अपराधियों के ठिकाने का पता चला है। जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। रिकार्ड पर गौर करें तो इस साल दो बैंकों से लूट की वारदात हो चुकी है। जनवरी में सकरा व अहियापुर में दो बैंक लूट लिए गए थे। इसमें सकरा में हुए बंधन बैंक को लूटने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। मगर अहियापुर में हुए बैंक लूट में अब तक लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसके अलावा पुरानी बाजार में हुए कैश वैन से लूट के प्रयास व मनियारी में बैंक लूट के प्रयास मामले में भी अब तक लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसके कारण पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे है। हालांकि एसएसपी का कहना है कि सभी मामलों में कार्रवाई चल रही है।