![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-women_problem_21762464_6.jpg)
RGA न्यूज़
उदयपुर में किशोरी से दुष्कर्म, तबियत बिगड़ी तो चला पता चार माह की है गर्भवती।
उदयपुर जिले के गोगुंदा उपखंड क्षेत्र में सत्रह वर्षीय एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसका खुलासा पीड़िता की तबियत खराब होने पर हो पाया। परिजन जब उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए तो पता चला कि वह चार महीने की गर्भवती है
उदयपुर, राजस्थान में उदयपुर जिले के गोगुंदा उपखंड क्षेत्र में सत्रह वर्षीय एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसका खुलासा पीड़िता की तबियत खराब होने पर हो पाया। परिजन जब उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए तो पता चला कि वह चार महीने की गर्भवती है। पीड़िता ने बताया कि दो साल से दो लोग उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ दोनों आरोपितों को गिरफ्त में ले लिया, जिनमें से एक नाबालिग है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि उसके पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। मां अनुकंपा नियुक्ति के बाद काम पर जाती है। उसकी तीन बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है और वह घर में अकेली रहती थी।
ऐसे में दो गांव के दो लोग उसके घर आते तथा डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करते। जान से मारने की धमकी दिए जाने से उसने अपनी पीड़ा ना तो मां से कही और ना ही बहनों से। गुरुवार को उसकी तबियत बिगड़ी तो मां उसे गोगुंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची तो उसे जैसे ही यह पता चला कि नाबालिग बेटी चार माह के गर्भ से है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद पीड़िता ने सारी बात अपनी मां को बताई। पीड़िता का कहना था कि आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ ब्लैकमेल कर रहे थे। इस मामले में गोगुंदा थानाधिकारी प्रवीण सिंह का कहना है कि दोनों ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जिनमें से एक नाबालिग है। शनिवार को उसे किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा। दोनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अलावा भादंसं की धारा 364, 376 के अलावा 420 तथा 452 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, राजस्थान के अलवर में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है।