

RGA न्यूज़
हिसार में कोरोना केस बीते कई दिनों से कम होते जा रहे हैं, मगर संख्या शून्य होने में वक्त लगेगा
जिले में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 53938 हो गए हैं। वहीं इनमें से अब तक 52784 स्वस्थ हुए हैं अब रिकवरी रेट 97.50 फीसद है। जिले में कोरोना की पहली लहर में 17147 संक्रमित हो चुके हैं जबकि दूसरी लहर में 36971 कोरोना के मामले मिल चुके हैं
हिसार। जिले में शुक्रवार को कोरोना के चार नए मामले मिले। जबकि नौ स्वस्थ हुए। जिले में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 53938 हो गए हैं। वहीं इनमें से अब तक 52784 स्वस्थ हुए हैं अब रिकवरी रेट 97.50 फीसद है। जिले में कोरोना की पहली लहर में 17147 संक्रमित हो चुके हैं जबकि दूसरी लहर में 36971 कोरोना के मामले मिल चुके हैं पहली लहर में अब तक 327 मौतें हो चुकी हैं जबकि दूसरी लहर में 798 मौत हो चुकी है। इधर स्वास्थ्य विभाग में तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यालय के आदेश है कि अबकी बार दूसरी लहर की तरह जिले में कोरोना महामारी में किसी तरह की परेशानी सामने नहीं आने दी जाए।
मरीजों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इसके लिए प्रयास किए जाए। सिविल अस्पताल और हांसी में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के साथ-साथ तीसरी लहर में बच्चों के उपचार के लिए जरूरी सुविधाओं की जरूरत को पूरा किया जा रहा है। हाल ही में सिविल अस्पताल के कुछ चिकित्सक रोहतक मेडिकल से ट्रेनिंग लेकर आए हैं, ताकि बच्चों का सही तरीके से उपचार किया जा सके और बच्चों को बचाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है।
उपायुक्त ने इस मामले में सिविल अस्पताल और निजी अस्पतालों की बैठक भी ली है। इस बैठक में भी कोरोना से निपटने के लिए सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में मरीजों की सुविधाओं की सभी जरूरतों को पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही वैक्सीन लगाने और कोरोना से बचाव के नियमों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ डा. रत्ना भारती का कहना कि है वे रोजाना अपील करती है कि लोग मास्क पहने, वैक्सीन लगवाए तभी कोरोना संक्रमण कम हो सकता है।