चंडीगढ़ में शनिवार को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, केसों का निपटारा करने के लिए गठित की गई 13 बैंच

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

चंडीगढ़ में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसका आयोजन सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा हो सके इसलिए इस बार 13 बैंच गठित की गई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब 5 हजार केसों का निपटारा होगा

   चंडीगढ़। नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के दिशा निर्देशानुसार शनिवार को सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लाेक अदालत के आयोजन इस बार बड़े स्तर पर होने जा रहा है। क्योंकि हाल ही में नई कार्यकारिणी का भी गठन हुआ था, जिसमें कई नए वकीलों को शामिल किया गया है। अमूमन लोक अदालत में केसों का निपटारा करने के लिए 10 पीठ स्थापित की जाती है, लेकिन इस बार 13 बैंच होंगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा केसों का निपटारा हो सके।

इसके अलावा तीन बैंच का गठन केवल एनआइ की धारा 138 के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए हुआ है जिसमें केवल एनआइ से जुड़े मामले ही निपटाए जाएंगे। उसके अलावा वैवाहिक मामलों के निपटारे के लिए एक विशेष बैंच भी गठित की गई है। इसका कारण है कि वैवाहिक मामले बड़ी संख्या में लंबित पड़े है। सूत्रों के अनुसार इस बार लोक अदालत में पांच हजार से ज्यादा केसों की सुनवाई होगी। 

कोरोना गाइडलाइंस पर रहेगी सख्ती

लोक अदालत के दौरान कोरोना नियमों का खास ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान अदालत परिसर में आने वाले हर व्यक्ति की गेट (दोनों गेट) पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसके बाद ही उन्हें अदालत परिसर में जाने की अनुमति होगी। कोर्ट रूम में आने वाले लोगों के अलावा स्टाफ और ज्यूडिशियल ऑफिसर्स से लेकर वकीलों तक को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अगर कोई बिना मास्क के काेर्ट परिसर या फिर कोर्ट रूम के बाहर दिखता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

पिछली बार मई में हुआ था लोक अदालत का आयोजन

इस वर्ष चार मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ था, जिसमें करीब 851 मामलों का निपटारा किया गया था। लोक अदालत में चेक बाउंस केस, बैंक रिकवरी केस, मोटर एक्सीडेंट क्लेम, सिविल सूट, एग्जीक्यूशन केस, मैट्रीमोनियल/फैमिली डिस्प्यूट्स, आर्बिट्रेशन केस, सिविल/रेंट अपील, मेंटीनेंस केस और ट्रैफिक चालान, आपराधिक कंपाउंडेबल मामलों के अलावा परमानेंट लोक अदालत से जुड़े केसों का निपटारा होगा

पुराने लंबित केस की भरमार

अदालत में कई केस ऐसे है जो वर्षो से लंबित पड़े है। पिछले साल कोरोना की पहली लहर के बाद से कोर्ट में काम काज ठप्प ही था। इस वर्ष कोर्ट खुलने के बाद केवल जरूरी केसो की ही सुनवाई की गई। जिसकी वजह से काफी केसो की सुनवाई नहीं हो सकी। आज लगने वाले लोक अदालत में वर्ष 2017 के लंबित पड़े मामलों को निपटाने की प्राथमिकता होगी। इस पूरी प्रक्रिया पर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज गुरबीर सिंह, स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के मेंबर सेक्रेटरी पुनीश जिंदिया और डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी के सेक्रेटरी कम-सीजेएम अशोक कुमार मान नजर बनाए रखेंगे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.