RGAन्यूज़
मोहाली के फेज-8 स्थित पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की फाइल फोटो।
मोहाली के फेज-8 स्थित पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) में वित्तीय संकट गहरा गया है। हालात यह हैं कि बोर्ड ने कर्मचारियों को जून का वेतन और पेंशनर्स को पेंशन नहीं दी है। बोर्ड के चेयरमैन योगराज शर्मा ने कहा कि जल्द ही इस मसले को सुलझा लिया जाए
)मोहाली के फेज-8 स्थित पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) में वित्तीय संकट आ गया है। बोर्ड अपने कर्मचारियों का जून माह का वेतन और सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन जारी नहीं कर सका है। अब पीएसईबी अपने 1100 के करीब कर्मचारियों और 1600 के करीब पेंशनर्ज को पेंशन देने के लिए सूबा सरकार से बातचीत शुरू की है।
बोर्ड के चेयरमैन योगराज शर्मा ने कहा कि जल्द ही इस मसले को सुलझा लिया जाएगा। ध्यान रहे कि पंजाब सरकार पीएसईबी की करोड़ों रुपये की देनदार है। बोर्ड की कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष परमिंदर सिंह खंगूड़ा ने कहा कि बोर्ड कर्मचारी व पेंशनर्ज लगातार वेतन व अपनी पेंशन लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते 22 जून से कर्मचारी कलम छोड़ हड़ताल पर हैं। बावजूद सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। खंगूड़ा ने कहा कि अगर जल्द ही वेतन व पेंशन जारी नहीं की गई तो एक लंबा संघर्ष शुरू किया जाएगा। बोर्ड का हर माह का करीब 15 करोड़ रुपये का खर्चा है। अगर बोर्ड कार्यालय में चल रहा डीपीआइ अपना उधार चुका दे तो बोर्ड आसानी से अपने खर्चे निकाल सकता है। कर्मचारियों को वेतन और पेंशनर्स की पेंशन जारी की जा सकती है।
शिक्षा बोर्ड को पंजाब सरकार से 427 करोड़ रुपये पुस्तकों व फीस के लेने हैं। लेकिन सरकार की ओर से राशि जारी करने की बजाए कई तरह की आपत्तियां लगाई गई है। जिस कारण ये राशि जारी नहीं हो पा रही है। बोर्ड की इमारत में चल रहे अलग अलग विभागों का करीब 20 करोड़ रुपये का किराया बकाया है। बोर्ड कर्मचारियों की ओर से शुक्रवार को भी वेतन व पेंशन रिलीज करने के लिए प्रर्दशन किया। उधर बोर्ड प्रबंधन का कहना है कि इस मसले को लेकर सरकार से बातचीत जारी है। जल्द ही मामले का हल निकाल लिया जाएगा। ध्यान रहे छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर पहले ही सभी सरकारी विभागों में कामकाज ठप पड़ा है। किसी भी विभाग में लोगों का काम नहीं हो रहा हैं।