![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_07_2021-covid_news_21815095.jpg)
RGAन्यूज़
जालंधर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है।
Jalandhar Covid Cases Update जालंधर में में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है। शुक्रवार को कोरोना के करीब 15 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें दूसरे जिले के मरीज भी शामिल हैं। वहीं एक मरीज ने दम तोड़ दिशा
जालंधर,। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है। शुक्रवार को कोरोना के करीब 15 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें दूसरे जिले के मरीज भी शामिल हैं। वहीं एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इससे पहले वीरवार को दो परिवारों के सात सदस्यों सहित 29 लोग कोरोना की गिरफ्त में आए। एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सेहत विभाग के अनुसार न्यू डिफेंस कालोनी दीप नगर से एक परिवार के तीन व चौगिट्टी में एक परिवार के चार सदस्य कोरोना पाजिटिव पाए गए। करतारपुर व आसपास इलाके से तीन और भोगपुर में दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। जुलाई में कोरोना के मरीजों की यह सबसे अधिक संख्या है। इस सप्ताह औसतन आठ से 13 मरीज रोज आ रहे थे। सक्रिय केस भी 150 से अधिक हो गए हैं।
वैक्सीन की किल्लत के बावजूद लोगों में उत्साह बरकरार
वैक्सीन की फिर किल्लत आने लगी है लेकिन लोगों में उत्साह बरकरार है। वैक्सीन लगवाने वालों की सेंटरों में लंबी लाइनें लग रही हैं। सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में बने सेंटर पर लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस तैनात की गई। वीरवार को सात सेंटरों में 2490 लोगों ने टीका लगाया गया। सेहत विभाग के पास कोविशिल्ड का स्टाक खत्म हो गया है और 3200 कोवैक्सीन की डोज स्टाक में बची है। वीरवार को केवल दो सेंटरों पर कोविशील्ड व पांच में कोवैक्सीन लगाई गई। इससे पहले शनिवार को साठ हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया था।
49 दिव्यांग लाभार्थियों के घर जाकर लगाई वैक्सीन
दिव्यांग लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रशासन का डोर टू डोर अभियान शुरू हो गया है। पहले दिन 49 दिव्यांग लाभार्थियों के घर जाकर टीका लगाया गया। डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि सभी एसडीएम निजी तौर पर इस अभियान की निगरानी कर रहे है। एडीसी (शहरी विकास) हिमांशु जैन ने बताया कि 49 लोगों ने हेल्पलाइन नंबर के जरिए संपर्क किया था। एसडीएम नकोदर पूनम सिंह ने बताया कि कुल 666 दिव्यांग लाभार्थियों की पहचान की गई है। फिल्लौर सब डिविजन में 1282 दिव्यांगों की पहचान की गई है।