![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_07_2021-19_09_2020-accident_20769921_21794960_5.jpg)
RGA न्यूज़
बरहन में नगला जौहरी गांव का है हादसा।
बरहन में नगला जौहरी गांव में हादसे के बाद मैक्स पिकअप लेकर भागा चालक। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश था। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। तनाव की स्थिति देखते हुए। बरहन थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई
आगरा, बरहन क्षेत्र के एक गांव में घर के सामने खेल रही डेढ़ वर्ष की बालिका को मैक्स पिकअप ने रौंद दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मगर, स्वजन ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।
बरहन क्षेत्र के गांव नगला जौहरी में शनिवार सुबह सात बजे किसान प्रेमशंकर की डेढ़ वर्षीय बेटी स्वीटी घर के बाहर खेल रही थी। उनका घर रोड के किनारे स्थित है। रोड किनारे बच्ची खड़ी होकर खेल रही थी। तभी दूध लेकर जा रही मैक्स पिकअप गाड़ी ने बच्ची को रौंद दिया। मासूम को रौंदने के बाद चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। वह गाड़ी को लेकर मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश था। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। तनाव की स्थिति देखते हुए। बरहन थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने मैक्स पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्वजन बच्ची का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हो रहे हैं। पुलिस अभी स्वजन से वार्ता कर रही है। पुलिस ने उन्हें चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हादसे के संबंध में अभी बच्ची के स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है।