![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_07_2021-stanpan_karati_mahila_21792127_0.jpg)
RGA न्यूज़
महिलाओं को गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा लगाई गई।
जिले में एक माह से चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुक्रवार को समापन हो गया। इस अभियान के तहत अंतरा दिवस भी मनाया गया। महिलाओं को गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा लगाई गई। महिलाओं को जागरूक भी किया गया।
अलीगढ़, जिले में एक माह से चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुक्रवार को समापन हो गया। इस अभियान के तहत अंतरा दिवस भी मनाया गया। महिलाओं को गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा लगाई गई। वहीं, हर गर्भवती को प्रसव से पहले जांच सुविधा उपलब्ध की गई । महिलाओं को जागरूक भी किया गया।
सीएमओ डा. बीपी सिंह कल्याणी ने बताया कि जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही जिला महिला चिकित्सालय सहित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया गया। पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) में पंजीकृत भी किया गया ।
टोल फ्री नंबर पर सलाह
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. एसपी सिंह ने बताया कि टोल फ्री अंतरा केयर लाइन 1800-103-3044 के जरिए महिलाएं इससे आसानी से जुड़ सकती हैं। टोल फ्री नंबर डायल करने पर अंतरा से जुड़ी हर समस्या पर सलाह आसानी से मिल जाती है। गर्भवती को टीकाकरण के बाद भी सुरक्षा के सभी उपाय अपनाने चाहिए । इनमें सबसे महत्वपूर्ण कोविड अनुरूप व्यवहार है, जिनमें नियमित रूप से मास्क लगाना, हाथों को धोना और भीड़भाड़ वाली जगहों पर शारीरिक दूरी अपनाने का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए ।
मिली उच्च जोखिम वाली महिलाएं
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजौली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नवीन कुमार ने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षित मात्रा अभियान के तहत 97 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जांच के दौरान पांच ऐसी महिलाएं हैं, जो उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाएं हैं। उनकी कोविड-19 की जांच कराई गई। इसके दौरान गर्भवती महिलाओं को आहार के तौर पर फल व बिस्कुट भी वितरित किए । उच्च जोखिम महिलाओं से अपील की है कोरोना को लेकर मानसिक दबाव न लें । अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। बाहर से आने वाले व्यक्तियों से संपर्क ना करें। मास्क लगाए रखें । खुद को फिट रखने के लिए व्यायाम करें। खानपान पर विशेष ध्यान दें। हरी सब्जी फल दूध का सेवन करते रहें ।