RGA न्यूज़
इलाके भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।
क्वार्सी क्षेत्र में रामघाट रोड पर बदायूं के सहसवान इलाके से बीमार भाई का इलाज कराने आए किसान से हुई लूट की घटना में पुलिस बदमाशों को खोज रही है। इसके लिए इलाके भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।
अलीगढ़, क्वर्सी क्षेत्र में रामघाट रोड पर बदायूं के सहसवान इलाके से बीमार भाई का इलाज कराने आए किसान से हुई लूट की घटना में पुलिस बदमाशों को खोज रही है। इसके लिए इलाके भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।
पुलिस को नहीं मिली कामयाबी
सहसवान (बदायूं) के भमरेलिया गांव निवासी किसान बृजेश कुमार के भाई बादाम सिंह काफी समय से बीमार चल रहे हैं। क्वार्सी इलाके के साक्षी हास्पीटल में उनका इलाज करा रहे थे। दो जुलाई को बृजेश हास्पीटल से बाहर कुछ सामान खरीदने जा रहे थे। तभी तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और पकड़कर मारपीट करते हुए जेब में रखे 16 हजार रुपये लूटकर लिए और धमकी देते हुए भाग गए। बृजेश ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक बदमाश मौके से भाग चुके थे। बृजेश ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी तो इलाका पुलिस जांच को पहुंच गई। इस बीच बदमाश भाग गए। क्वार्सी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित किसान के अनुसार बदमाशों के बताए गए हुलिए के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। इसके लिए हास्पीटल से लेकर अास-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की गई है, बदमाशों को जल्द पकड़ा जाएगा।